पटनाः पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार (Chief PRO Rajesh Kumar) ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि केंद्रीय आम बजट में पूर्व मध्य रेलवे को 2022-23 में पर्याप्त धनराशि मुहैया करायी गयी है. इस बजट में पूर्व मध्य रेल के लिए 6549 करोड़ रूपये की राशि आवंटित की गई है. साथ ही आंतरिक संसाधनों, पीपीपी सहित अन्य माध्यमों से लगभग 6057 करोड़ रूपये का निवेश किया जाएगा. इस तरह दोनों मिलाकर कुल 12,606 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है.
ये भी पढ़ेंः प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता को समझाया जाएगा बजट, विपक्ष को समझ में नहीं आ रहा : BJP
राजेश कुमार ने कहा कि बजट 2022-23 में बिहार राज्य की परियोजनाओं के लिए आवंटित राशि राज्यवार बजट आवंटन के दृष्टिकोण से देखा जाए, तो इस बार के बजट में बिहार राज्य में चल रही नई रेल लाईनों के निर्माण, आमान परिवर्तन और दोहरीकरणसे जुड़ी 57 परियोजनाओं (पूर्व मध्य रेल के साथ-साथ अन्य क्षेत्रीय रेलों की परियोजनाएं भी शामिल) के लिए रिकॉर्ड 6606 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है. बिहार राज्य के लिए वर्ष 2022-23 का यह कुल बजट आवंटन वर्ष 2009-14 के औसत बजट आवंटन रुपये 1132 करोड़ की तुलना में 484 प्रतिशत अधिक है.
सीपीआरओ ने यह भी बताया कि पूर्व मध्य रेल को जो राशि आवंटित की गई है, उससे पूर्व मध्य रेल में चल रहे परियोजनाओं में चार चांद लगेगा और सभी परियोजना का समय पूरा भी होगा. दीघा ब्रिज रेल लाइन दोहरीकरण फरवरी माह तक इस रूट पर एक साथ दो ट्रेन गुजर सकेगी. उन्होंने कहा कि बजट 2022-23 में पूर्व मध्य रेल को मिली राशि से नई लाइन परियोजना अमान परिवर्तन दोहरीकरण परियोजना सड़क सुरक्षा कार्य आरओबी रेल पथ नवीनीकरण उपभोक्ता सुविधाओं के विकास में राशि खर्च की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः आम बजट 2022 पर बोले श्रवण कुमार- बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की थी उम्मीद
वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली वाराणसी दिल्ली कटरा वैष्णो देवी के बीच ट्रेनें चलाई जा रहा है. जैसे जैसे रेट तैयार होगा वैसे वैसे ट्रेनों की संख्या रूटों पर बढ़ाई जाएगी. बता दें कि पूर्व मध्य रेल में चल रहे कई सारे परियोजनाओं को बजट मिलने से गति मिलेगी.
बजट में मुहैया राशि में नई लाइन परियोजना के लिए 3438 करोड़ रुपये, आमान परिवर्तन कार्य के लिए 265 करोड़ रुपये, दोहरीकरण परियोजना के लिए 3028 करोड़ रुपये, सड़क संरक्षा कार्य (समपार) के लिए 88.5 करोड़. रुपये सड़क संरक्षा कार्य (आरओबी/आरयूबी) के लिए 453.74 करोड., रेल पथ नवीकरण के लिए 620 रुपये, उपभोक्ता सुविधाओं के विकास के लिए 487.20 करोड़, सिगनल एवं दूरसंचार संबंधी कार्य के लिए 150 करोड़ बिजली संबंधी अन्य कार्य के लिए 972.39 करोड़, पुल संबंधित कार्य के लिए 75 करोड़., वर्क्सशाप के लिए 105 करोड़, यातायात सुविधा के लिए 67 करोड़ आवंटित किया गया है.
राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे यात्रि हित के लिए भी कार्य किए जाएंगे पूर्व मध्य रेल के कई रेलवे स्टेशनों पर एक्स लेटर, अतिरिक्त प्लेटफार्म, प्लेटफार्म सेड रेल यात्रियों को आवागमन में किसी प्रकार का परेशानी ना हो इसके लिए भी कार्य योजना बनाई जा रही है. अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए आवंटन सोननगर-दुर्गावती के बीच 17 आरओबी (डीएफसी) का निर्माण 68 करोर रुपये का आवंटन, सोननगर-गढ़वा रोड के मध्य 08 व आरा-सासाराम रेलखंड पर 60 समपारों पर कुल 68 एलएचएस के निर्माण हेतु 12 करोड़ रूपए का आवंटनकिया गया है. इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल के 07 विभिन्न स्टेशनों पर इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम हेतु करोड़ रूपए का आवंटन किया गया है.
पूर्व मध्य रेल के प्रमुख स्टेशनों पर लिफ्ट के प्रावधान के लिए 1.27 करोड़ रूपए का आवंटन किया गया है. जबकि प्रमुख स्टेशनों पर एस्केलेटर के प्रावधान हेतु 4.27 करोड़ रूपए का आवंटन किया गया. स्टेशनों पर एएफओबी हेतु 68.40 करोड़ रूपए का आवंटन है तो वही स्टेशनों के उन्नयन एवं सुधार कार्य हेतु 25 करोड़ रूपए का आवंटन किया गया. गया मेमू शेड के लिए 08 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP