पटना: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से शिष्टाचार मुलाकात की. मुलाकात में महाप्रबंधक ने बिहार राज्य में यात्री सुविधा और रेल विकास से जुड़े विभिन्न योजनाओं की प्रगति की चर्चा की.
क्षेत्र के विकास में रेलवे की भूमिका
चर्चा के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास में रेलवे की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. पूर्व मध्य रेल के विभिन्न निर्माण परियोजनाओं को निर्धारित समय पर पूरा करने के लिए राज्य सरकार की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया गया है. इसके पूर्व महाप्रबंधक श्री चंद त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री को सम्मान स्वरूप और पुष्प ओर शॉल भी भेंट किया.
दानापुर डीआरएम भी रहे मौजूद
वहीं, इसके साथ महाप्रबंधक ने रेलवे के क्रियाकलाप यात्री सुविधा में और सुधार करने की मांग की. साथ ही रेल विकास से जुड़े विषयों पर उपमुख्यमंत्री से मार्गदर्शन भी प्राप्त किया. मुलाकात के दौरान पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी के साथ दानापुर डीआरएम सुनील कुमार भी मौजूद रहे.