पटना: पालीगंज अनुमंडल अस्पताल के ओपीडी और एएनएम कार्यालय की जर्जर छत को ईटीवी भारत ने एक सप्ताह पहले खबर को प्रमुखता से दिखाई थी. खबर दिखाए जाने के बाद अस्पताल प्रशासन जर्जर छत की मरम्मती कार्य कराने में जुट गई है.
राजधानी पटना से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर पालीगंज अनुमंडल अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जो पटना-औरंगाबाद SH-2 पर स्थित है. वहीं, पालीगंज अनुमंडल के लगभग सैकड़ों मरीज प्रतिदिन इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचते हैं.
सरकार के दावे झूठे
सरकार ने अस्पताल में पर्याप्त भवन और स्वास्थ्यकर्मी होने की दवा करती रही है, लेकिन हकीकत कुछ और बयां कर रही है. उसी हकीकत को एक सप्ताह पहले ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान में लेकर अनुमंडल अस्पताल प्रशासन को भवन की जर्जर छत को जल्द मरम्मत कराने का निर्देश दिया.
रिपेयरिंग कार्य शुरू
स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि कई बार अस्पताल उपाधीक्षक से शिकायत किए थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुआ. समय रहते ईटीवी भारत ने इस जर्जर भवन को नहीं दिखाता तो रिपेंयरिंग का काम शुरू नहीं हो पाता.