पटना: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने शराब के नशे में एक युवक हथियार के साथ गिरफ्तार किया (Youth arrested with loaded pistol in Patna) गया. गिरफ्तारी के दौरान युवक के पास से पिस्तौल के साथ कारतूस भी मिला. पटना के रूपशपुर इलाके से युवक को गिरफ्तार किया गया. युवक को स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे हिरासत में लिया. युवक शराब के नशे में मारपीट कर रहा था
ये भी पढ़ेंः पटना: पुलिस ने एक युवक को लोडेड देसी पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार
वृद्ध से कर रहा था मारपीटः रूपसपुर पुलिस ने रूकनपुरा बकरी बाजार के पास से शराब के नशे में एक शराबी को लोडेड पिस्तौल व एक गोली के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शिवराज कुमार खाजपुरा का रहने वाला है. थानाध्यक्ष डाॅ. रामानुज राम ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि रूकनपुरा मुसहरी बकरी बाजार के पास शराब के नशे में एक व्यक्ति वृद्ध के साथ मारपीट कर रहा है.
शराबी के पास मिली गोली और पिस्तौलः सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से नशे में शिवराज को गिरफ्तार किया और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक लोडेड पिस्तौल व एक गोली बरामद हुई. पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. वहीं रूपसपुर पुलिस ने एक लोडेड पिस्तौल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया हैं. इस बाबत थानाध्यक्ष रामानुज राम ने बताया कि खाजपुरा निवासी करण कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार शिवराज से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
"स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि रूकनपुरा मुसहरी बकरी बाजार के पास शराब के नशे में एक व्यक्ति वृद्ध के साथ मारपीट कर रहा है. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से नशे में शिवराज को गिरफ्तार किया और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक लोडेड पिस्तौल व एक गोली बरामद हुई" - डाॅ रामानुज राम, थानाध्यक्ष, रूपशपुर थाना