पटनाः बिहार सरकार के औषधि विभाग (Pharmaceutical Department) के अधिकारियों ने पटना के गोविंद मित्रा रोड (Govind Mitra Road) स्थित दवा दुकान में छापेमारी की है. इस दौरान बिना बिल के दवा बेचनेवाले, नकली दवा बेचनेवाले और फ्रिज की आवश्यकता वाले दवाओं को खुले में रखनेवाले दवा दुकानदार पर शिकंजा कसा है. जय इंटरप्राइजेज में छापेमारी की गई है.
ये भी पढ़ें..भागलपुर: महावीर मेडिकल हॉल में छापेमारी, MRP से ज्यादा कीमत पर दवाईयां बेचने का आरोप
अधिकारियों द्वारा किए गए रेड के दौरान 70 हजार रुपए का एक ऐसा इंजेक्शन विभाग की टीम को बरामद हुआ, जिसे फ्रिज में रखा जाना था. लेकिन उसे दवा दुकानदार खुले में रखकर बेच रहे थे. इसके साथ ही 26 अलग-अलग दवाइयों को की बिक्री पर भी रोक लगा दिया गया है.
'औषधि विभाग को कुल 4 दवा दुकानों के बारे में शिकायत मिली थी. जिसमें 3 प्रतिष्ठानों में पहले ही रेड हो चुकी है. शनिवार को हुए रेड के दौरान जय इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर कई दवाओं के बिल को प्रस्तुत नहीं कर पाए. इसी कड़ी में मौके पर मौजूद औषधि विभाग की टीम ने दवा दुकान में मौजूद 26 तरह की दवाओं की बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दिया.' -अमन कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर
उन्होंने बताया कि एक ऐसा इंजेक्शन भी जय इंटरप्राइजेज से जब्त किया गया है, जिसका मूल्य 70 हजार रुपए बताया गया. इस दवा को फ्रिज में रखकर ही बेचना है. फ्रिज में रखे जाने वाली दवा भी जय इंटरप्राइजेज के काउंटर में ऐसे खुले में रखी पाई गई. जिसे फिलहाल जब्त कर उसकी जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें..जांच घर में वसूली की शिकायत पर छापेमारी करने गई पुलिस ने किया लॉटरी कारोबार का खुलासा, पिता-पुत्र गिरफ्तार