ETV Bharat / state

पटना: ट्रैक्टर और पिकअप की टक्कर, दर्जनों लोग घायल - दर्जनों लोग घायल

राजधानी पटना से सटे बिक्रम थाना क्षेत्र में पटना-औरंगाबाद नेशनल हाइवे पर भीषण हादसा हुआ है. हादसे में पिकअप सवार दर्जनों लोग घायल हो गये.

बिक्रम थाना
बिक्रम थाना
author img

By

Published : May 16, 2021, 3:47 PM IST

पटना: बिक्रम थाना क्षेत्र में पटना-औरंगाबाद नेशनल हाइवे 139 पर पिकअप और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत हो गयी. जिससे एक दर्जन लोग घायल हो गये. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

बरातियों को लेकर जा रही थी पिकअप
जानकारी के मुताबिक नोबतपुर थाना के मिश्रीचक गांव से अरवल जिला के बलिदाद परासी गांव बराती और बैंड पार्टी पिकअप से जा रहे थे. गाड़ी जैसे बिक्रम थाने के नगहर पुल के समीप पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी. तेज रफ़्तार के कारण दोनों वाहन छतिग्रस्त हो गए और दर्जनों लोग घायल हो गये. दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक फरार हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां तीन की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव महागठबंधन के विधायकों के साथ करेंगे वर्चुअल बैठक, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

बिक्रम थाने के अपर थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की ग्रामीणों के द्वारा दुर्घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस से इलाज के लिए भर्ती कराया. दोनों वाहनों को जप्त कर लिया गया है. फरार चालकों की खोज की जा रही है.

पटना: बिक्रम थाना क्षेत्र में पटना-औरंगाबाद नेशनल हाइवे 139 पर पिकअप और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत हो गयी. जिससे एक दर्जन लोग घायल हो गये. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

बरातियों को लेकर जा रही थी पिकअप
जानकारी के मुताबिक नोबतपुर थाना के मिश्रीचक गांव से अरवल जिला के बलिदाद परासी गांव बराती और बैंड पार्टी पिकअप से जा रहे थे. गाड़ी जैसे बिक्रम थाने के नगहर पुल के समीप पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी. तेज रफ़्तार के कारण दोनों वाहन छतिग्रस्त हो गए और दर्जनों लोग घायल हो गये. दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक फरार हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां तीन की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव महागठबंधन के विधायकों के साथ करेंगे वर्चुअल बैठक, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

बिक्रम थाने के अपर थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की ग्रामीणों के द्वारा दुर्घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस से इलाज के लिए भर्ती कराया. दोनों वाहनों को जप्त कर लिया गया है. फरार चालकों की खोज की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.