ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बढ़े घरेलू हिंसा के मामले, महिला आयोग को लगातार मिल रहीं हैं शिकायतें

author img

By

Published : May 28, 2020, 11:19 PM IST

बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा बताती हैं कि लॉकडाउन के बाद अब तक फोन पर आपसी तकरार के कई मामले सामने हैं. हम उन पर तुरंत एक्शन ले रहे हैं. साथ ही मामला संज्ञान में आने पर लगातार काउंसलिंग भी की जा रही है.

पटना
पटना

पटना: कोरोना संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से लोगों के सभी काम-धंधे बंद हैं. आज कल लगभग सभी लोग ज्यादातर समय अपने घरों पर ही व्यतीत कर रहे हैं. वहीं, इस दौरान लॉकडाउन का ज्यादातर असर लोगों के वैवाहिक जीवन पर भी पड़ रहा है. आजकल आपसी तकरार की खबरें बहुतायत देखने को मिल रही हैं. सिर्फ घरेलू हिंसा ही नहीं बल्कि अन्य मामलों में भी महिला आयोग को फोन के माध्यम से लगातार शिकायतें आ रही हैं.

पटना
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा

प्रतिदिन 10 से ज्यादा मामलों की सुनवाई
मामले में बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा बताती हैं कि लॉकडाउन के बाद अब तक फोन पर आपसी तकरार के कई मामले सामने हैं. हम उन पर तुरंत एक्शन ले रहे हैं. साथ ही मामला संज्ञान में आने पर लगातार काउंसलिंग भी की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन मेल और वेबसाइट के माध्यम से रोज 10 से ज्यादा मामलों पर सुनवाई हो रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'डीजीपी थानों पर दें थोड़ा ध्यान'
महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा की मानें तो लॉकडाउन के दरम्यान घरेलू हिंसा काफी बढ़ गया है. महिलाओं की समस्याओं को लेकर हम स्थानीय थाना अध्यक्ष और एसपी को सूचना देते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस पदाधिकारी हमारी बातों की अनदेखी कर रहे हैं. बिहार के डीजीपी अच्छा काम कर रहे हैं. लेकिन उनके ही पुलिस पदाधिकारी अपनी कामों का निर्वहन अच्छे ढंग से नहीं कर रहे हैं. इसलिए मैं चाहती हूं कि डीजीपी थानों पर थोड़ा ध्यान दें. ताकि पुलिस पदाधिकारी ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई करें.

'जिलावार कैंप लगाकर की जाएगी सुनवाई'
दिलमणि मिश्रा ने बताया कि महिला आयोग के पास कई ऐसे मामले सामने आएं हैं. जिसमें पुलिस ने लचर रूख दिखाया है. ऐसा ही एक मामला नालंदा जिले से आया. जहां, महिला के साथ दुष्कर्म होने के बाद स्थानीय एसपी से संपर्क किया गया. जिसके बाद भी उन्होंने मामले में कुछ संज्ञान नहीं लिया. साथ ही दिलमणि मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन 4.0 के समाप्त होने के बाद आयोग के बाहर जिलावार कैंप लगाकर शिकायतों पर सुनवाई की जाएगी.

पटना: कोरोना संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से लोगों के सभी काम-धंधे बंद हैं. आज कल लगभग सभी लोग ज्यादातर समय अपने घरों पर ही व्यतीत कर रहे हैं. वहीं, इस दौरान लॉकडाउन का ज्यादातर असर लोगों के वैवाहिक जीवन पर भी पड़ रहा है. आजकल आपसी तकरार की खबरें बहुतायत देखने को मिल रही हैं. सिर्फ घरेलू हिंसा ही नहीं बल्कि अन्य मामलों में भी महिला आयोग को फोन के माध्यम से लगातार शिकायतें आ रही हैं.

पटना
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा

प्रतिदिन 10 से ज्यादा मामलों की सुनवाई
मामले में बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा बताती हैं कि लॉकडाउन के बाद अब तक फोन पर आपसी तकरार के कई मामले सामने हैं. हम उन पर तुरंत एक्शन ले रहे हैं. साथ ही मामला संज्ञान में आने पर लगातार काउंसलिंग भी की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन मेल और वेबसाइट के माध्यम से रोज 10 से ज्यादा मामलों पर सुनवाई हो रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'डीजीपी थानों पर दें थोड़ा ध्यान'
महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा की मानें तो लॉकडाउन के दरम्यान घरेलू हिंसा काफी बढ़ गया है. महिलाओं की समस्याओं को लेकर हम स्थानीय थाना अध्यक्ष और एसपी को सूचना देते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस पदाधिकारी हमारी बातों की अनदेखी कर रहे हैं. बिहार के डीजीपी अच्छा काम कर रहे हैं. लेकिन उनके ही पुलिस पदाधिकारी अपनी कामों का निर्वहन अच्छे ढंग से नहीं कर रहे हैं. इसलिए मैं चाहती हूं कि डीजीपी थानों पर थोड़ा ध्यान दें. ताकि पुलिस पदाधिकारी ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई करें.

'जिलावार कैंप लगाकर की जाएगी सुनवाई'
दिलमणि मिश्रा ने बताया कि महिला आयोग के पास कई ऐसे मामले सामने आएं हैं. जिसमें पुलिस ने लचर रूख दिखाया है. ऐसा ही एक मामला नालंदा जिले से आया. जहां, महिला के साथ दुष्कर्म होने के बाद स्थानीय एसपी से संपर्क किया गया. जिसके बाद भी उन्होंने मामले में कुछ संज्ञान नहीं लिया. साथ ही दिलमणि मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन 4.0 के समाप्त होने के बाद आयोग के बाहर जिलावार कैंप लगाकर शिकायतों पर सुनवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.