पटना: बिहार के पटना जिले में होने वाले पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर पटना पुलिस (Patna Police) काफी सतर्क नजर आ रही है. पंचायत चुनाव के दौरान शराब के जरिए वोटरों को लुभाने की कोशिश ना हो इसको लेकर राजधानी पटना के कई इलाकों में डॉग स्क्वॉयड के जरिए चेकिंग करवाई जा रही है. जिन इलाकों में अवैध शराब की खेप भंडारण किया जाता है या बिक्री की जाती है, उन इलाकों में पुलिस की विशेष नजर है.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के लिए तैनात पटना पुलिस, 250 वांछित अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
रविवार को इसी कड़ी में पटना के पत्रकार थाना क्षेत्र के मलाही पकड़ी इलाके और योगीपुर इलाके में डॉग स्क्वायड और पुलिस की टीम के जरिए सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और डॉग स्क्वॉयड ने सड़कों से लेकर गलियों, मकानों और दुकानों में काफी देर तक तलाशी ली.
इस दौरान पुलिस को अवैध शराब की खेप बरामद नहीं हुई. करीब 2 घंटे तक डॉग स्क्वॉयड की टीम के साथ चले अवैध शराब की चेकिंग अभियान के दौरान इन इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच सनसनी फैल गई.
गौरतलब हो कि पंचायत चुनाव के दौरान वोटरों को शराब के जरिए लुभाने की कोशिश की जाती है. कहीं ना कहीं बिहार में जारी शराबबंदी के बाद इस बार होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान वोटरों को अवैध शराब के जरिए लुभाने की कोशिश न की जाए, इलाके में अवैध शराब की बिक्री ना हो, इसको लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: नक्सलियों के साजिश की हर कोशिश को नाकाम करने के लिए पुलिस ने बनायी रणनीति