पटना: नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त को हरी झंडी दी जा चुकी है. इसके साथ ही शिक्षकों के कुछ लंबित मांग है जो पूरी होने जा रहे हैं. शिक्षकों के भविष्य निधि और पेंशन के मामले को भी सुलझा लिया गया है. वहीं अब सितंबर माह से लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
असामयिक निधन पर होमगार्ड के परिजनों को पेंशन के दिए गए कागजात
राजधानी पटना स्थित कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ड्यूटी के दौरान असामयिक निधन के बाद होमगार्ड के परिजनों को पेंशन बीमा और भविष्य निधि का लाभ प्रदान करने हेतु कागजात सौंपे गए. यह योजना सितंबर 2019 से शुरू हुई थी.
भविष्य निधि आयुक्त राजीव भट्टाचार्य ने स्वर्गीय विद्यासागर जी की पत्नी राजवंशी देवी और स्वर्गीय विजय प्रसाद की पत्नी आशा देवी पर उनके पुत्र शरद कुमार को पेंशन और अन्य लाभों को प्रदान करने के लिए स्वीकृति दी. साथ ही उन्हें कागजात भी सौंपे गए.
शिक्षकों की लंबित मांगे भी पूरी हुई
अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त राजीव भट्टाचार्य ने कहा कि 20 सितंबर 2020 शिक्षकों की नियुक्ति एवं सेवा शर्त नियमावली लागू कर दिया गया है. जिसके तहत जिले में कार्यरत शिक्षक पुस्तकालय अध्यक्ष प्रधानाध्यापक को कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम 1952 के प्रावधानों का तत्काल प्रभाव से लाभ प्रदान करना सुनिश्चित किया गया है. जिलों में भी कर्मियों के कोड जनरेट कर दिए गए हैं, जहां इस योजना का लाभ 3 लाख 58 हजार शिक्षकों को मिलना है.