ETV Bharat / state

डॉक्टर पर हमले के विरोध में सरकारी अस्पतालों में हड़ताल, इमरजेंसी छोड़कर सभी सेवाएं ठप, 22 को IMA की आपात बैठक - IMA की आपात बैठक

Bihar Doctor Strike: बिहार में आज सरकारी अस्पतालों के सभी डॉक्टर को हड़ताल पर रहेंगे. पूर्णिया में डॉक्टर पर जानलेवा हमले के डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में  सरकारी अस्पतालों में हड़ताल
बिहार में सरकारी अस्पतालों में हड़ताल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2023, 10:07 AM IST

Updated : Nov 21, 2023, 12:36 PM IST

पटना: बिहार के पूर्णिया में डॉक्टर पर जानलेवा हमला मामले में सरकारी अस्पतालों के सभी डॉक्टर आज 21 नवंबर को हड़ताल पर रहेंगे. डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने के कारण ओपीडी सेवा पर काफी असर पड़ेगा. सर्जन डॉ राजेश पासवान के ऊपर हुए हमले के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्य बहिष्कार किया है. उधर 22 नवंबर को आईएमए ने आपात बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस दौरान आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

पुलिस के सामने डॉक्टर पर हमले का आरोप: डॉ राजेश पासवान के ऊपर हुए हमले के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बिहार शाखा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. इसमें कहा गया है कि पुलिस के सामने ही डॉक्टर पर हमला किया गया. ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. जिसके विरोध में आज मंगलवार 21 नवंबर को सभी सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी कार्य छोड़कर शेष सभी कार्य ठप रहेंगा.

डॉक्टरों ने की कानूनी कार्रवाई की मांग: इस घटना की निंदा करते हुए आईएमए ने बिहार सरकार से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. सभी दोषियों पर बिहार चिकित्सीय संस्थान एवं व्यक्ति सुरक्षा नियमावली 2018 के तहत दंड देने की मांग की जा रही है. वहीं मांग की जा रही है कि बिहार चिकित्सीय संस्थान एवं व्यक्ति सुरक्षा कानून 2011 में एपिडेमिक डिजीज कानून 2020 के प्रावधानों को भी तुरंत अंतर्निहित किया जाए. इससे डॉक्टरों पर लगातार हो रहे हमलों पर रोक लग सकती है.

जा रहे हैं अस्पताल तो इस बात का रखें ध्यान : आईएमए की बिहार शाखा का कहना है कि पिछले दो साल से बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से कई बार अनुरोध किया जा चुका है. हालांकि बार-बार उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला और अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. आज राज्य के सभी चिकित्सीय संस्थान में इमरजेंसी सेवा छोड़कर सभी कार्य ठप रहेंगे. वहीं एक्शन कमेटी टीम की विस्तारित बैठक 22 नवंबर को शाम में की जाएगी.

क्या है पूरा मामला?: डॉ राजेश पासवान पर हुए हमले के बाद आज सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट डॉक्टर एक दिवसीय स्ट्राइक पर है. पिछले दिनों डॉ राजेश पासवान के क्लीनिक में एक मरीज की मौत के बाद परिजन एवं स्थानीय लोगों के द्वारा तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें डॉ राजेश पासवान पर जानलेवा हमला किया गया था. घटना में राजेश पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना से दिल्ली रेफर किया गया है.

डॉ राजेश पासवान
डॉ राजेश पासवान

ये भी पढ़ें :-

Bihar News : पूर्णिया में Video Calling के जरिए डॉक्टर करा रही थी ऑपरेशन, कट गई नस.. मरीज की मौत

देख लीजिए विधायक जी.. आपके स्वागत में मशगूल रहा अस्पताल प्रबंधन, मरीज ने तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम

पटना: बिहार के पूर्णिया में डॉक्टर पर जानलेवा हमला मामले में सरकारी अस्पतालों के सभी डॉक्टर आज 21 नवंबर को हड़ताल पर रहेंगे. डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने के कारण ओपीडी सेवा पर काफी असर पड़ेगा. सर्जन डॉ राजेश पासवान के ऊपर हुए हमले के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्य बहिष्कार किया है. उधर 22 नवंबर को आईएमए ने आपात बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस दौरान आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

पुलिस के सामने डॉक्टर पर हमले का आरोप: डॉ राजेश पासवान के ऊपर हुए हमले के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बिहार शाखा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. इसमें कहा गया है कि पुलिस के सामने ही डॉक्टर पर हमला किया गया. ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. जिसके विरोध में आज मंगलवार 21 नवंबर को सभी सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी कार्य छोड़कर शेष सभी कार्य ठप रहेंगा.

डॉक्टरों ने की कानूनी कार्रवाई की मांग: इस घटना की निंदा करते हुए आईएमए ने बिहार सरकार से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. सभी दोषियों पर बिहार चिकित्सीय संस्थान एवं व्यक्ति सुरक्षा नियमावली 2018 के तहत दंड देने की मांग की जा रही है. वहीं मांग की जा रही है कि बिहार चिकित्सीय संस्थान एवं व्यक्ति सुरक्षा कानून 2011 में एपिडेमिक डिजीज कानून 2020 के प्रावधानों को भी तुरंत अंतर्निहित किया जाए. इससे डॉक्टरों पर लगातार हो रहे हमलों पर रोक लग सकती है.

जा रहे हैं अस्पताल तो इस बात का रखें ध्यान : आईएमए की बिहार शाखा का कहना है कि पिछले दो साल से बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से कई बार अनुरोध किया जा चुका है. हालांकि बार-बार उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला और अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. आज राज्य के सभी चिकित्सीय संस्थान में इमरजेंसी सेवा छोड़कर सभी कार्य ठप रहेंगे. वहीं एक्शन कमेटी टीम की विस्तारित बैठक 22 नवंबर को शाम में की जाएगी.

क्या है पूरा मामला?: डॉ राजेश पासवान पर हुए हमले के बाद आज सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट डॉक्टर एक दिवसीय स्ट्राइक पर है. पिछले दिनों डॉ राजेश पासवान के क्लीनिक में एक मरीज की मौत के बाद परिजन एवं स्थानीय लोगों के द्वारा तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें डॉ राजेश पासवान पर जानलेवा हमला किया गया था. घटना में राजेश पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना से दिल्ली रेफर किया गया है.

डॉ राजेश पासवान
डॉ राजेश पासवान

ये भी पढ़ें :-

Bihar News : पूर्णिया में Video Calling के जरिए डॉक्टर करा रही थी ऑपरेशन, कट गई नस.. मरीज की मौत

देख लीजिए विधायक जी.. आपके स्वागत में मशगूल रहा अस्पताल प्रबंधन, मरीज ने तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम

Last Updated : Nov 21, 2023, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.