पटना: एम्स में पिछले तीन दिनों से एनएमसी बिल को लेकर डॉक्टरों का हड़ताल चल रहा था. जिसे सोमवार को जूनियर और सीनियर डॉक्टरों ने वापस ले लिया. डॉक्टर 12 बजे से काम पर वापस लौट गए. अब एम्स में इमरजेंसी,आईसीयू और ओपीडी सहित सभी इसेंशियल वर्क सुचारू रूप से चालू हो गये हैं. डॉक्टरों ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय अपनी जनरल बॉडी मीटिंग में लिया. हड़ताल खत्म होने से एम्स के मरीजों को बड़ी राहत मिली है. अस्पताल परिसर में मरीजों की काफी भीड़ देखने को मिली.
चार सूत्री मांगों को पूरी करने की मांग
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विनय ने बताया कि एनएमसी बिल को लेकर देशभर के डॉक्टर पिछले एक साल से आंदोलन कर रहे हैं. यह डॉक्टर अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर सरकार से लड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब सरकार दोबारा इस बिल को लोकसभा में पारित करने वाली है.
संशोधन नहीं तो फिर हड़ताल
उन्होंने कहा कि अब देखते हैं कि बिल में जरूरी संशोधन हुए हैं या नहीं. यदि सरकार उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए बिल में संशोधन नहीं करती है तो सभी डॉक्टर फिर से हड़ताल पर जाने को बाध्य हो जाएंगे. फिलहाल हम बिल के पास होने का इंतजार करेंगे. वहीं, डॉ. विनय ने बताया कि उनके हड़ताल से मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी. मरीजों की परेशानी को देखते हुए इंसानियत के नाते सभी डॉक्टर काम पर लौट गए हैं.
डॉक्टरों का हड़ताल खत्म होने से मरीजों को राहत
डॉक्टरों की हड़ताल खत्म होने से पटना एम्स में दूसरे जिले और राज्यों से आने वाले मरीजों को काफी राहत मिली है. गौरतलब है कि एनएमसी बिल को लेकर पिछले तीन दिनों से पटना एम्स के डॉक्टर हड़ताल पर थे. जिससे आम मरीजों को काफी परेशानी हुई. हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि एनएमसी बिल डॉक्टरों के हित में नहीं है. इसमें जरूरी संशोधन की जरूरत है.