ETV Bharat / state

महिला को दो बार कोरोना टीका लगने पर बोले डॉक्टर्स- घबराने की जरूरत नहीं, रहना होगा सतर्क

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 6:37 PM IST

पुनपुन में स्वास्थ्य कर्मियों ने एक महिला को दो बार टीका दे दिया. इसको लेकर डॉक्टर्स ने कहा है कि महिला को चार-पांच दिन काफी सतर्क रहना होगा.

Dr Diwakar Tejashwi
Dr Diwakar Tejashwi

पटना: बिहार के पटना (Patna) में पुनपुन प्रखंड के अस्पताल में महिला को एक ही दिन कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सिन (Covaxin) का टीका लगा दिया गया. इस मामले में वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. दिवाकर तेजस्वी (Dr. Diwakar Tejashwi) ने बताया कि दोनों वैक्सीन एक साथ लेना उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें: पटना में महिला को दो बार लगा दिया कोरोना का टीका, जानें अब कैसी है तबीयत

इससे कॉम्प्लिकेशन बढ़ सकते हैं. क्योंकि कोई भी वैक्सीन शरीर के अंदर इम्यूनोलॉजिकल रिस्पांस देता है. लेकिन दोनों वैक्सीन एक साथ देने पर इम्यून हाइपर एक्टिविटी हो सकती है.

देखें रिपोर्ट

महिला को रहना होगा सतर्क
वैक्सीन लेने के बाद जो लोगों में थोड़े-बहुत साइड इफेक्ट दिखते हैं, वह उनमें अधिक देखने को मिल सकते हैं. जैसे पेन होना, थकान लगना, बुखार आना, सिर दर्द आदि अधिक देखने को मिल सकते हैं. इसलिए महिला को चार-पांच दिन काफी सतर्क रहना होगा. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई करनी होगी.

"यदि उनके शरीर में अधिक असर देखने को मिलता है तो उसी प्रकार से इलाज करना होगा. यदि उन्हें डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसी कोई समस्या नहीं है तो, उन पर असर थोड़ा कम देखने को मिल सकता है. हालांकि आगे इस तरह की चीजें ना हो इसको लेकर सभी को जागरूक रहना होगा और काफी सावधानिया भी बरतनी होगी"- डॉ. दिवाकर तेजस्वी, वरिष्ठ फिजीशियन

patna
जानकारी देते डॉ. मनोज कुमार सिन्हा

ये भी पढ़ें: Flood In Bettiah: नरकटियागंज के ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात, दर्जनों लोग पलायन को मजबूर

एक साथ दो डोज वैक्सीन देना गलत
डॉ. मनोज कुमार सिन्हा (Dr. Manoj Kumar Sinha) ने बताया कि एक साथ दो डोज वैक्सीन देना काफी गलत है. इसको लेकर विशेष ख्याल रखना चाहिए. लेकिन इसकी साइड इफेक्ट की बात की जाए तो ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है.

"सामान्य तौर पर वैक्सीनेशन के दौरान जो गैप रखा जाता है, वह उसके असर को बूस्ट करने के लिए होता है. यदि एक साथ दो डोज ले लेते हैं तो ऐसा नहीं है कि आपकी एंटीबॉडी डबल बनेगी या फिर कम बनेगी. एंटीबॉडी उतनी ही बनेगी. सामान्य तौर पर वैक्सीन लेने के बाद कुछ लोगों को थोड़ी परेशानी होती है. उसके अलावा कुछ खास असर नहीं होता. लेकिन यदि वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में लोग देर करते हैं, तो उसे समस्या बढ़ सकती है"- डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, चिकित्सक

ये भी पढ़ें: Nawada News: सांप के डसने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत, पसरा मातम

वैक्सीन की हुई बर्बादी
डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि महिला ने पहला डोज ले लिया है. अब उन्हें समय पर दूसरा डोज लेना होगा. हालांकि गलती तो हुई है. इस को लेकर विशेष ख्याल रखना चाहिए कि आगे से इस तरह की गलती ना हो. वहीं जिन्हें डोज लगा है, उन्हें कोई खास परेशानी नहीं होगी. सामान्य रूप से देखा जाए तो यह वैक्सीन की बर्बादी हुई है और कुछ नहीं.

परिजनों ने किया हंगामा
बता दें कि पुनपुन में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एक ही महिला को दो बार वैक्सीन लगा दिया. जानकारी के बाद महिला के परिजन हंगामा करने लगे. जिसके बाद डॉक्टरों ने तत्काल उसे निगरानी में ले लिया है. पुनपुन प्रखंड के लखना पूर्वी पंचायत के बेलदारीचक स्थित मध्य विद्यालय में रविन्द्र महतो की पत्नी संगीता देवी अपने बेटे के साथ टीका लेने आई थी.

स्वास्थ्य का रखा जा रहा पूरा ख्याल
महिला ने बताया कि वैक्सीन लेने के बाद एक लाइन में थी, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें दोबारा लाइन में खड़ा कर दिया और दो बार टीका लगा दिया गया. जानकारी मिलने के बाद महिला के परिजन टीका केन्द्र पर जमकर हंगामा करने लगे. हालांकि बाद में उन्हें समझा बुझाकर शांत करवाया गया.

ये भी पढ़ें: Weather Update: संभलकर रहें... बाढ़ और बारिश के बीच बिहार के इन 11 जिलों में रेड अलर्ट

पुनपुन पीएससी चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय कुमार ने कहा कि यह घटना गलतफहमी के कारण हुई है. लेकिन इसके बाद भी महिला के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इधर, टीकाकरण में लगे स्वास्थ्य कर्मचारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है.

पटना: बिहार के पटना (Patna) में पुनपुन प्रखंड के अस्पताल में महिला को एक ही दिन कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सिन (Covaxin) का टीका लगा दिया गया. इस मामले में वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. दिवाकर तेजस्वी (Dr. Diwakar Tejashwi) ने बताया कि दोनों वैक्सीन एक साथ लेना उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें: पटना में महिला को दो बार लगा दिया कोरोना का टीका, जानें अब कैसी है तबीयत

इससे कॉम्प्लिकेशन बढ़ सकते हैं. क्योंकि कोई भी वैक्सीन शरीर के अंदर इम्यूनोलॉजिकल रिस्पांस देता है. लेकिन दोनों वैक्सीन एक साथ देने पर इम्यून हाइपर एक्टिविटी हो सकती है.

देखें रिपोर्ट

महिला को रहना होगा सतर्क
वैक्सीन लेने के बाद जो लोगों में थोड़े-बहुत साइड इफेक्ट दिखते हैं, वह उनमें अधिक देखने को मिल सकते हैं. जैसे पेन होना, थकान लगना, बुखार आना, सिर दर्द आदि अधिक देखने को मिल सकते हैं. इसलिए महिला को चार-पांच दिन काफी सतर्क रहना होगा. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई करनी होगी.

"यदि उनके शरीर में अधिक असर देखने को मिलता है तो उसी प्रकार से इलाज करना होगा. यदि उन्हें डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसी कोई समस्या नहीं है तो, उन पर असर थोड़ा कम देखने को मिल सकता है. हालांकि आगे इस तरह की चीजें ना हो इसको लेकर सभी को जागरूक रहना होगा और काफी सावधानिया भी बरतनी होगी"- डॉ. दिवाकर तेजस्वी, वरिष्ठ फिजीशियन

patna
जानकारी देते डॉ. मनोज कुमार सिन्हा

ये भी पढ़ें: Flood In Bettiah: नरकटियागंज के ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात, दर्जनों लोग पलायन को मजबूर

एक साथ दो डोज वैक्सीन देना गलत
डॉ. मनोज कुमार सिन्हा (Dr. Manoj Kumar Sinha) ने बताया कि एक साथ दो डोज वैक्सीन देना काफी गलत है. इसको लेकर विशेष ख्याल रखना चाहिए. लेकिन इसकी साइड इफेक्ट की बात की जाए तो ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है.

"सामान्य तौर पर वैक्सीनेशन के दौरान जो गैप रखा जाता है, वह उसके असर को बूस्ट करने के लिए होता है. यदि एक साथ दो डोज ले लेते हैं तो ऐसा नहीं है कि आपकी एंटीबॉडी डबल बनेगी या फिर कम बनेगी. एंटीबॉडी उतनी ही बनेगी. सामान्य तौर पर वैक्सीन लेने के बाद कुछ लोगों को थोड़ी परेशानी होती है. उसके अलावा कुछ खास असर नहीं होता. लेकिन यदि वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में लोग देर करते हैं, तो उसे समस्या बढ़ सकती है"- डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, चिकित्सक

ये भी पढ़ें: Nawada News: सांप के डसने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत, पसरा मातम

वैक्सीन की हुई बर्बादी
डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि महिला ने पहला डोज ले लिया है. अब उन्हें समय पर दूसरा डोज लेना होगा. हालांकि गलती तो हुई है. इस को लेकर विशेष ख्याल रखना चाहिए कि आगे से इस तरह की गलती ना हो. वहीं जिन्हें डोज लगा है, उन्हें कोई खास परेशानी नहीं होगी. सामान्य रूप से देखा जाए तो यह वैक्सीन की बर्बादी हुई है और कुछ नहीं.

परिजनों ने किया हंगामा
बता दें कि पुनपुन में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एक ही महिला को दो बार वैक्सीन लगा दिया. जानकारी के बाद महिला के परिजन हंगामा करने लगे. जिसके बाद डॉक्टरों ने तत्काल उसे निगरानी में ले लिया है. पुनपुन प्रखंड के लखना पूर्वी पंचायत के बेलदारीचक स्थित मध्य विद्यालय में रविन्द्र महतो की पत्नी संगीता देवी अपने बेटे के साथ टीका लेने आई थी.

स्वास्थ्य का रखा जा रहा पूरा ख्याल
महिला ने बताया कि वैक्सीन लेने के बाद एक लाइन में थी, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें दोबारा लाइन में खड़ा कर दिया और दो बार टीका लगा दिया गया. जानकारी मिलने के बाद महिला के परिजन टीका केन्द्र पर जमकर हंगामा करने लगे. हालांकि बाद में उन्हें समझा बुझाकर शांत करवाया गया.

ये भी पढ़ें: Weather Update: संभलकर रहें... बाढ़ और बारिश के बीच बिहार के इन 11 जिलों में रेड अलर्ट

पुनपुन पीएससी चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय कुमार ने कहा कि यह घटना गलतफहमी के कारण हुई है. लेकिन इसके बाद भी महिला के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इधर, टीकाकरण में लगे स्वास्थ्य कर्मचारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.