पटनाः राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित मेडिवर्सल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (international nurses day ) के मौके पर नर्स की सेवा भावना के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ विनय बहादुर सिंह मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि नर्स की भूमिका मरीजों के स्वस्थ होने में बहुत ही महत्व रखता है. डॉक्टर इलाज करते हैं लेकिन पेशेंट के पास अधिक समय नर्स का ही गुजरता है. नर्सेज का मेडिकल फील्ड में योगदान सबसे अहम है.
इसे भी पढ़ेंः International Nurses Day 2023: 'मानव जाति के संरक्षक देवदूत हैं नर्स', डिप्टी सीएम ने नर्सों को दी शुभकामनाएं
"नर्सिंग फील्ड में सबसे महत्वपूर्ण होता है पोलाइट नेचर. नर्सिंग कोर्स करने वाले लड़के और लड़कियों में जिनमें धैर्य होता है वही नर्सिंग प्रोफेशन को आगे ले जाते हैं. कई बार मरीज और उनके परिजन छोटी-छोटी बातों के लिए नर्स पर भड़क जाते हैं और काफी भला बुरा कहते हैं. लेकिन इन सबकी परवाह नहीं करते हुए नर्स पूरी सेवा भावना से मरीज की सेवा में लगे रहते हैं"- असमा थॉमस, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, मेडिवर्सल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
मरीज के ठीक होने में नर्स का योगदान महत्वपूर्ण: मेडिवर्सल के निदेशक डॉक्टर भानु प्रताप ने कहा कि सामान्य तौर कोई बीमार व्यक्ति के स्वस्थ होने पर अस्पताल और चिकित्सक का नाम लिया जाता है. लेकिन मरीजों को स्वस्थ करके घर जल्दी लौटाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान नर्सों का होता है. मरीज के पास सबसे अधिक समय नर्स का गुजरता है. हर प्रकार की स्थिति में धैर्य पूर्वक कार्य करते हुए मरीजों को नर्स मोटिवेट करते हैं और उन्हें ठीक करते हैं. इसलिए मेडिकल फील्ड में नर्सेज का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है.
नर्सिंग प्रोफेशन में पोलाइट नेचर जरूरीः अस्पताल की नर्सिंग सुपरीटेंडेंट असमा थॉमस ने बताया कि मरीज और उनके परिजनों द्वारा कई बार उग्रता का शिकार नर्स ही होते हैं. कई बार मरीज और उनके परिजन छोटी-छोटी बातों के लिए नर्स पर भड़क जाते हैं और काफी भला बुरा कहते हैं. लेकिन इन सबकी परवाह नहीं करते हुए नर्स पूरी सेवा भावना से मरीज की सेवा में लगे रहते हैं. नर्सिंग फील्ड में सबसे महत्वपूर्ण होता है पोलाइट नेचर. नर्सिंग कोर्स करने वाले लड़के और लड़कियों में जिनमें धैर्य होता है वही नर्सिंग प्रोफेशन को आगे ले जाते हैं.
क्यों मनाते हैं नर्स दिवसः 'नर्स दिवस' आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल को समर्पित है. फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म 12 मई को हुआ था, इसलिए इस दिन नर्स दिवस मनाते हैं. फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने ही नोबेल नर्सिंग सेवा की शुरुआत की थी. इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स ने 1974 को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की घोषणा की थी.