पटना: दानापुर अनुमंडल अस्पताल (Danapur Subdivision Hospital) में तैनात डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को दो महीने से वेतन नहीं मिला है. अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि कोरोना काल में समय पर वेतन भुगतान नहीं होने से परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि दो माह से उन्होंने राशन दुकान का भुगतान नहीं किया है. अब दूसरे खर्चे भी चलाने में भी दिक्कत हो रही है.
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग प्रखंड स्तर के अस्पतालों का करना चाहता है वेल इक्विप्ड - मंगल पाण्डेय
अप्रैल व मई माह का नहीं मिला है वेतन
स्वास्थ्य कर्मियों(HEALTH WORKERS) ने मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधीनस्थ कार्यालयों के लिए आवंटन जल्द जारी किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि वित्त विभाग की ऑनलाइन आवंटन की प्रक्रिया से सुधार आने की उम्मीद थी, लेकिन स्थिति विभागीय स्तर पर ही रूकी हुई है. अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डा रामभवन सिंह ने बताया कि विभाग से आवंटन नहीं आने के कारण अप्रैल व मई माह का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.
बता दें कि कोरोना महामारी में संसाधनों की कमी के बावजूद सराकारी डॉक्टर दिनरात मरीजों के इलाज व संक्रमण के खतरे को कम करने में लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: पटना में बुधवार को 18 प्लस का नहीं हुआ वैक्सीनेशन, टीके की कमी बनी समस्या