ETV Bharat / state

मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक पर पोती गयी कालिख, विरोध में डॉक्टर सह कर्मी की हड़ताल

author img

By

Published : Mar 3, 2020, 2:56 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 3:13 PM IST

पटना में मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक पर कालिख पोते जाने के बाद सभी डॉक्टर और कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. डॉक्टर पर कालिक पोत रहे लोगों ने आरोप लगाया है कि वह अपनी ड्यूटी के समय निजी क्लिनिक में काम करता है.

patna
डॉक्टर सह कर्मी की हड़ताल

पटना: राजधानी के मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल के सभी डॉक्टर सह कर्मी मंगलवार को हड़ताल पर चले गए हैं. अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक हरिश्चन्द्र हरि के चेहरे पर कालिख पोतने का सभी डॉक्टर विरोध कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ने उपाधीक्षक हरिश्चन्द्र हरि की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कर ली है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें किसी संस्था के लोगों की ओर से मसौढ़ी अनुमंडल के उपाधीक्षक हरिश्चन्द्र हरि के चेहरे के ऊपर कालिक पोतते दिखाया गया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मसौढ़ी अनुमंडल के सभी डॉक्टर और कर्मी न्याय की गुहार लगाते हुए हड़ताल पर चले गए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

'डॉक्टर की मुंह में पोता कालिख'
उपाधीक्षक हरिश्चन्द हरि ने बताया कि फील्ड में कुछ दिन पहले किसी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिसकी जांच करने के लिए गया था, क्योंकि इस पूरे मामले में मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल के एक डॉक्टर का भी नाम आ रहा था. उन्होंने बताया कि मैं पूछताछ कर ही रहा था कि एक नर्सिंग होम से कई की संख्या में कुछ लोग आए और मेरे मुंह पर कालिख पोत दिए.

जांच में जुटी पुलिस
उपाधीक्षक हरिश्चन्द हरि ने बताया कि कालिख पोत रहे लोगों ने आरोप लगाया कि मैं अपनी ड्यूटी के समय निजी क्लिनिक में काम करता हूं. वहीं, पुलिस ने उपाधीक्षक हरिश्चन्द्र हरि की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कर ली है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

पटना: राजधानी के मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल के सभी डॉक्टर सह कर्मी मंगलवार को हड़ताल पर चले गए हैं. अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक हरिश्चन्द्र हरि के चेहरे पर कालिख पोतने का सभी डॉक्टर विरोध कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ने उपाधीक्षक हरिश्चन्द्र हरि की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कर ली है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें किसी संस्था के लोगों की ओर से मसौढ़ी अनुमंडल के उपाधीक्षक हरिश्चन्द्र हरि के चेहरे के ऊपर कालिक पोतते दिखाया गया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मसौढ़ी अनुमंडल के सभी डॉक्टर और कर्मी न्याय की गुहार लगाते हुए हड़ताल पर चले गए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

'डॉक्टर की मुंह में पोता कालिख'
उपाधीक्षक हरिश्चन्द हरि ने बताया कि फील्ड में कुछ दिन पहले किसी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिसकी जांच करने के लिए गया था, क्योंकि इस पूरे मामले में मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल के एक डॉक्टर का भी नाम आ रहा था. उन्होंने बताया कि मैं पूछताछ कर ही रहा था कि एक नर्सिंग होम से कई की संख्या में कुछ लोग आए और मेरे मुंह पर कालिख पोत दिए.

जांच में जुटी पुलिस
उपाधीक्षक हरिश्चन्द हरि ने बताया कि कालिख पोत रहे लोगों ने आरोप लगाया कि मैं अपनी ड्यूटी के समय निजी क्लिनिक में काम करता हूं. वहीं, पुलिस ने उपाधीक्षक हरिश्चन्द्र हरि की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कर ली है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.