ETV Bharat / state

पटना में डॉक्टर की हत्या, घर लौटने के दौरान अपराधियों ने गोलियों से भूना - खगौल थाना क्षेत्र

पटना में एक ग्रामीण चिकित्सक की हत्या कर दी गई. राजधानी के Khagaul Police Station क्षेत्र में ये घटना उस वक्त हुई, जब डॉक्टर अपने क्लीनिक से घर लौट रहे थे. इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है कि उनकी हत्या किस वजह से की गई है.

Doctor shot dead in Danapur of Patna
Doctor shot dead in Danapur of Patna
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 9:24 AM IST

Updated : Aug 17, 2022, 10:05 AM IST

पटनाः राजधानी पटना से सटे दानापुर में कुछ बदमाशों ने एक डॉक्टर (Doctor Shot Dead In Danapur Patna) की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना खगौल थाना क्षेत्र के खगौल दानापुर रोड की है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मृतक की पहचान प्रैक्टिशनर डॉक्टर मोहम्मद अनवर हसन (Doctor Mohammad Anwar Hasan) के रूप में की गई है. जिन्हें सगुना मोड़ स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः पटना में चौकीदार की गोली मारकर हत्या, घर से निकलते ही बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

घटना के कारणों का पता नहींः बताया जाता है कि 58 वर्षीय डॉक्टर अनवर दानापुर के ताराचक में पिछले तीस वर्षों से अपना क्लीनिक चला रहे थे. अपनी सेहत को ठीक रखने के लिए वो गाड़ी छोड़कर साइकिल से ही ताराचक से भूसौला दानापुर जाते थे. इसी बीच मंगलवार को पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें एक के बाद एक दो गोली मार दी है. घटना के कारणों का पता अभी नहीं चला है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने डॉक्टर की मौत की पुष्टि की है. मृतक के साला मोहम्मद अयाज ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. उनकी हत्या क्यों की गई समझ में नहीं आ रहा.

"वह रोज की तरह मंगलवार को भी दानापुर के तारचक से अपनी साइकिल से घर भुसौल दानापुर खगौल रोड होते हुए लौट रहे थे, उसी दौरान रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. घटना के बाद उनको हमलोगों ने सगुना मोड़ स्थित निजी नर्सिंग होम में उनको भर्ती कराया, उनका इलाज आईसीयू में चल रहा था लेकिन इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया"- मोहम्मद अयाज, परिजन

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, इस घटना में खगौल पुलिस हत्या के कारण का पता लगाने की बात कह रही है. फिलहाल शव को दानापुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. उधर इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- हाल के दिनों में बढ़ा क्राइम ग्राफ, अपराधियों के आगे बेबस दिखी पटना पुलिस


पटनाः राजधानी पटना से सटे दानापुर में कुछ बदमाशों ने एक डॉक्टर (Doctor Shot Dead In Danapur Patna) की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना खगौल थाना क्षेत्र के खगौल दानापुर रोड की है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मृतक की पहचान प्रैक्टिशनर डॉक्टर मोहम्मद अनवर हसन (Doctor Mohammad Anwar Hasan) के रूप में की गई है. जिन्हें सगुना मोड़ स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः पटना में चौकीदार की गोली मारकर हत्या, घर से निकलते ही बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

घटना के कारणों का पता नहींः बताया जाता है कि 58 वर्षीय डॉक्टर अनवर दानापुर के ताराचक में पिछले तीस वर्षों से अपना क्लीनिक चला रहे थे. अपनी सेहत को ठीक रखने के लिए वो गाड़ी छोड़कर साइकिल से ही ताराचक से भूसौला दानापुर जाते थे. इसी बीच मंगलवार को पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें एक के बाद एक दो गोली मार दी है. घटना के कारणों का पता अभी नहीं चला है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने डॉक्टर की मौत की पुष्टि की है. मृतक के साला मोहम्मद अयाज ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. उनकी हत्या क्यों की गई समझ में नहीं आ रहा.

"वह रोज की तरह मंगलवार को भी दानापुर के तारचक से अपनी साइकिल से घर भुसौल दानापुर खगौल रोड होते हुए लौट रहे थे, उसी दौरान रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. घटना के बाद उनको हमलोगों ने सगुना मोड़ स्थित निजी नर्सिंग होम में उनको भर्ती कराया, उनका इलाज आईसीयू में चल रहा था लेकिन इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया"- मोहम्मद अयाज, परिजन

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, इस घटना में खगौल पुलिस हत्या के कारण का पता लगाने की बात कह रही है. फिलहाल शव को दानापुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. उधर इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- हाल के दिनों में बढ़ा क्राइम ग्राफ, अपराधियों के आगे बेबस दिखी पटना पुलिस


Last Updated : Aug 17, 2022, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.