पटना: सूबे में इन दिनों इंसेफेलाइटिस का कहर मौत का कहर बनता जा रहा है. इससे अबतक 148 बच्चों की मौत हो चुकी है. मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीमार बच्चों को देखने पहुंचे. इस दौरान उन्हें स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.
वहीं, पीएमसीएच में विजिट करने आये पटना एम्स के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विनय कुमार ने इस बीमारी से सचेत रहने और बचाव के लिए ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने लोगों से इस मौसम में अपने बच्चों को बीमार होने से बचाने के लिए खास सावधानियां बरतने को कहा. उन्होंने कहा की प्री-मॉनसून और पोस्ट मॉनसून में बच्चों पर खास ध्यान देना चाहिए. क्योंकि इन मौसम में इंसेफेलाइटिस का खतरा बढ़ जाता है. इंसेफेलाइटिस भी कई तरह के होते हैं. यह बैक्टीरिया, वायरस, फंगल आदि के संक्रमण से फैलता है. इनके नाम भी अलग-अलग हैं. मच्छर के काटने से जापानी इंसेफेलाइटिस, पानी और प्रदूषित वातावरण के साथ लिची के अंदर मौजूद बैक्टीरिया से भी इंसेफेलाइटिस होता है. इसमें बच्चों के शरीर के अंदर ग्लूकोज की मात्रा घट जाती है. जिसका लक्षण बुखार से शुरू होता है. उसके बाद बेहोशी आती है और फिर बच्चे कोमा में चले जाते हैं. साथ ही ज्यादा देर हो तो मौत भी हो जाती है.
बचाव के उपाय:
- रात में बच्चों को खाली पेट कभी भी नहीं सोने दें.
- रात में सोते वक्त मच्छरदानी जरूर लगाएं.
- खाली पेट बच्चों को लिची नहीं खाने दें.
- पानी जरूरत के हिसाब से पिलाते रहें.
- ग्लूकोज और ओआरएस का घोल समय-समय पर पिलाएं.
- बुखार आने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें.
- बुखार आने पर इसे गंभीरता से लें.
- मौसम के हिसाब से सतर्क रहें.