पटना: कोरोना वैक्सीन लेने के बाद डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि ये वैक्सीन बहुत ही सेफ है. इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. भारत में जो दोनों कोरोना वैक्सीन बनी है. वह बिल्कुल ही सेफ है. इससे लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. मैंने परिवार के साथ कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया है. हमें कोरोना का टीका लिए 5 दिन हो चुके हैं. लेकिन हमें कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है.
- भारतवर्ष में जो दोनों कोरोना वैक्सीन बनी है, वो दोनों ही सुरक्षित हैं.
- कोविशील्ड और को-वैक्सीन दोनों ही पूरी तरह से सेफ वैक्सीन हैं.
- दोनों ही वैक्सीन की सेफ्टी प्रोफाइल की स्टडी भी हो चुकी है.
- दोनों ही वैक्सीन में साइड इफेक्ट की बात नहीं है.
- जो रेयर साइड इफेक्ट होते हैं, वो किसी भी वैक्सीन से हो सकते हैं.
- रेयर साइड इफेक्ट में एलर्जी और सुई लगने से हल्का दर्द होता है.
- मैंने, मेरे परिवार और हमारे पूरे स्टाफ ने वैक्सीन लिया है, किसी को कोई शिकायत नहीं है.
- वैक्सीन लेने के बाद हमने प्रोटोकॉल का पालन किया था. जिसके बाद रूटीन काम में लग गए.
- कोरोना वायरस को हराने के लिए हमें कोरोना वैक्सीन लेकर इम्युनिटी को बढ़ाना जरूरी है.
- कोरोना वैक्सीन से चेन ऑफ ट्रांसमिशन रूकेगा.
- कोरोना वैक्सीन लेने से आप कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभाएंगे.
- हमारे वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत के बाद इसे बहुत ही कम समय में तैयार किया है.
- ये दोनों वैक्सीन कोरोना से लड़ाई में हमारे लिए आशा की किरण हैं.