पटना : बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है. एमबीबीएस की डिग्री लेने वाले युवा ने सफल उद्योगपति बनकर सबको चौंका दिया है. डॉ दिलीप कुमार को बिहार की मिट्टी से प्रेम है, और बिहार को तरक्की की राह पर लाने के लिए बिहार के अंदर करोड़ों रुपए का प्रोजेक्ट लगाने का फैसला लिया है. डॉ दिलीप कुमार पटेल नालंदा के रहने वाले हैं और इन्होंने एमबीबीएस की डिग्री ली है. पेशे से चिकित्सक होने के बावजूद डॉक्टर दिलीप ने एक सफल उद्योगपति बनने का फैसला लिया और सफल उद्योगपति बनकर भी दिखाया.
डॉक्टर से बने सफल उद्योगपति : डॉक्टर उद्योगपति ने बनाया बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में हिस्सा लेकर डॉक्टर दिलीप ने तमाम बिहार से आने वाले उद्योगपतियों के लिए संदेश छोड़ा है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान डॉक्टर दिलीप कुमार ने कहा कि बिहार में उद्योगों के लिए अपार संभावनाएं हैं. लाखों लोगों को रोजगार भी मिल सकते हैं. प्रोसेसिंग यूनिट के जरिए 3 लाख करोड़ की आय बिहार को हो सकती है. 10 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार भी मिल सकता है.
'प्रोसेसिंग यूनिट में बिहार का भविष्य' : डॉ दिलीप ने कहा कि ''बिहार में हमने एथेनॉल के प्लांट लगाए हैं. बिहार से एथेनॉल बाहर जा रहा है. 2 करोड़ मीट्रिक टन धान हमारे राज्य में है और बगैर प्रोसेसिंग के दूसरे जगह चला जाता है. अगर हम यहां से प्रोसेसिंग करें तो लोगों को रोजगार भी मिलेगा और राज्य का आए भी बढ़ेगा. 2019 तक हमारा एक और प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है, जो 5000 करोड़ से अधिक का होगा. हम बिहार के रहने वाले उद्योगपतियों से अनुरोध करेंगे की वह बिहार में इन्वेस्ट करें, ताकि उनका राज्य तरक्की कर सके. हमें उम्मीद है कि हम लोगों को देखने के बाद बिहारी उद्योगपति बिहार का रुख करेंगे.''
बिहार बिजनेस कनेक्ट का समापन : गौरतलब है कि बिहार में दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 का समापन हो गया है. इस आयोजन में 200 कंपनियों ने बिहार में 50 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश किया. जबकि 600 से ज्यादा कंपनियों ने इसमें हिस्सा लिया था.
ये भी पढ़ें-
- अडाणी ग्रुप के डायरेक्टर ने की नीतीश की तारीफ, बिहार में करेंगे 8700 करोड़ का निवेश, 10 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी
- 'हम तो चाहते थे कि मुख्यमंत्री बनारस जाते, वहां भगवान उन्हें सद्बुद्धि देते'- जदयू की रैली रद्द होने पर विजय सिन्हा का तंज
- बिहार में 50 हजार करोड़ से अधिक का होगा निवेश, उद्योगपतियों ने नीतीश-तेजस्वी सरकार पर जताया भरोसा