पटना: प्रदेश में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. सरकार लोगों को मदद पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इस क्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नई नाव की खरीद पर लगी रोक को हटाते हुए, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के डीएम को विशेष परिस्थिति में नई नाव खरीदने और सुदूरवर्ती इलाकों में ड्रोन की मदद लेने के लिए अनुमति दी है. ड्रोन के इस्तेमाल से बाढ़ में फंसे में लोगों की स्थिति और उसके सही लोकेशन को जानने में मदद मिलेगी.
मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा के विधायक बेबी कुमारी और औराई के पूर्व विधायक रामसूरत राय दोनों ने साथ में जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने डीएम को राहत कार्य में तेजी लाने को कहा. सामुदायिक किचेन, सरकारी नाव की संख्या बढ़ाने, पॉलीथिन शीट और सूखा राशन आदि के वितरण में तेजी लाने को कहा. वहीं, सुशील मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कोरोना महामारी के दौरान एहतियात बरतते हुए यथासंभव बाढ़ पीड़ितों की अपने स्तर से मदद करने का निर्देश दिया.
राहत सामग्री बढ़ाने की जरूरत
मुजफ्फरपुर जिले के 11 प्रखंडों की 132 पंचायतों बाढ़ प्रभावित है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 70 सामुदायिक किचन और 150 नावों का संचालतन किया जा रहा है. अब तक 20 हजार पॉलीथिन शीट का वितरण किया गया है. लेकिन प्रभावितों की संख्या के मद्देनजर नावों की संख्या बढ़ाने और पॉलीथिन शीट का ज्याद वितरण करने की जरूरत है.