ETV Bharat / state

छठ घाटों की सफाई लगभग पूरी, जिलों में डीएम और जनप्रतिनिधियों ने किया घाटों का निरीक्षण - बिहार में छठ घाट की सफाई

बिहार के लोक पर्व छठ पूजा को बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है. बुधवार को राज्य के कई जिलों में डीएम और एसपी, स्थानीय विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में छठ घाटों का निरीक्षण किया और साफ-सफाई को लेकर दिशा निर्देश दिए.

DM
DM
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 9:42 AM IST

दरभंगा: चार दिवसीय छठ महापर्व की बुधवार को नहाय खाय के साथ शुरुआत हो गई है. छठ घाटों की सफाई अंतिम चरण में है. डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम, एसएसपी बाबूराम, नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा और अन्य अधिकारियों ने घाटों का निरीक्षण किया. डीएम ने बागमती नदी के कई छठ घाटों का जायजा लिया. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना काल में लोग अपने घरों में ही छठ मनाएं. उन्होंने कहा जो लोग भी छठ घाटों पर आकर छठ मनाना चाहते हैं उनके लिए सारे इंतजाम किए जा रहे हैं. घाटों पर उनकी सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया जा रहा है. छठ पर्व मनाने में किसी तरह की दिक्कत न हो से लेकर सारे इंतजाम किए गए हैं.

दरभंगा में छठ घाटों का निरक्षण

भोजपुर: छठ पूजा को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है. बुधवार को भोजपुर जिला अधिकारी रौशन कुशवाहा और भोजपुर एसपी हरि किशोर राय ने एक साथ गंगी घाट, बेलाउर घाट, पवार गंज और अन्य कई घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने उप छठ घाटों पर छठ व्रतियों की जरूरी मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ और अन्य अधिकारियों ने अलग-अलग छठ घाटों पर पूजा आयोजन समिति के सदस्य छठ पूजा के दौरान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन कराने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

भोजपुर में छठ घाटों का निरक्षण

बांका: लोक आस्था के महापर्व छठ में सफाई और पवित्रता को लेकर स्थानीय नगर निकाय से लेकर जिला प्रशासन तक छठ घाट को तैयार करने में जुटे हुए हैं. इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने पूर्व राजस्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल बांका शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर पहुंचे. छठ घाटों पर चल रही तैयारियों के निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों को व्रतियों के लिए बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया. पूर्व राजस्व मंत्री ने कहा कि पूजा-पाठ निश्चित तौर पर करिए. लेकिन जब तक दवा की व्यवस्था नहीं हो जाए तब तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करिए और छठ पूजा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क जरूर पहनिए.

विधायक रामनारायण मंडल ने छठ घाटों का निरक्षण किया

भागलपुर: लोक आस्था का महापर्व छठ साफ-सफाई काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में इस पर्व में जाति धर्म समुदाय के बंधन को तोड़ कर एक जगह सैकड़ों की संख्या में छठ व्रती और श्रद्धालु पहुंचते हैं और भगवान सूर्य की आराधना करते हैं. इस मौके पर आज के दिन भागलपुर में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. जहां दर्जनों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मुसहरी घाट पहुंचे. जहां छठ व्रती और श्रद्धालुओं को भगवान सूर्य की आराधना करने में कोई कठिनाई ना हो उसको लेकर घाट के साफ-सफाई की. यहां पर हिंदू समाज के लोगों के साथ मुस्लिम समुदाय के लोग कंधे से कंधा मिलाकर चलते नजर आए. घाटों के साथ-साथ रास्तों की भी साफ-सफाई की जिम्मेदारी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने संभाल रखी है.

मुस्लिम समुदाय ने छठ घाटों का किया साफ-सफाई

मुंगेर: छठ पर्व को लेकर गंगा घाटों पर की जा रही तैयारी का जायजा लेने मुंगेर के डीएम रचना पाटिल एवं एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों आज अपने दल बल के साथ गंगा बबुआ घाट पहुंचे. बबुआ घाट पर सफाई कर रहे कर्मियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं, डीएम ने मौके पर नगर निगम उपायुक्त को सफाई कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने शहर के कष्टहरनी घाट, सोझी घाट, लाल दरवाजा घाट, श्यामपुर घाट, श्रीमत पुर घाट, टीका रामपुर घाट, नवागढ़ी, बरियारपुर इलाके के दर्जनों घाटों का निरीक्षण स्पीड बोट से किया.

मुजफ्फरपुर: छठ महापर्व को लेकर लगातार मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन द्वारा नदी घाट का निरीक्षण का दौर तेज हो गया है. बुधवार को एक बार पुनः मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी जयंतकांत ने बूढ़ी गंडक नदी के घाटों का निरीक्षण किया गया. मुजफ्फरपुर के छठ घाट की तैयारियों का निरीक्षण और तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने का निरीक्षण किया. वहीं, जिलाधिकारी ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि जिनको घर पर पूजा करने की सुविधा नहीं हो वह लोग ही नदी और घाट पर आएं. फिलहाल मुजफ्फरपुर के सभी नदी और घाट पर व्रतियों की सुरक्षा के लिए जिले में एनडीआरफ और एसडीआरएफ की आठ टीमों को तैनात किया गया है.

बक्सर: जिले में छठ पूजा को लेकर तमाम प्रकार की तैयारियां जिला प्रशासन की ओर से कि गई है. बावजूद इसके जिलाधिकारी अमन समीर श्रृद्धालुओं से लगातार अपने घरों में भी आस्था का महापर्व छठ पूजा करने की अपील कर रहे हैं. वहीं डीएम के इस अपील की बात करें तो यह निश्चित रूप से आम लोगों के हित में है, क्योंकि अभी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है. अगर जरा सी लापरवाही की गई तो संक्रमण का वहीं कहर पुनः वापस आ सकता है. इस दौरान डीएम ने बताया कि छठ पूजा के दौरान हर हाल में कोविड -19 को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन करवाया जाएगा.

गया: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर सिटी एसपी राकेश कुमार और सिटी डीएसपी राज कुमार साह के नेतृत्व में विभिन्न थानों की पुलिस ने घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान सिटी एसपी राकेश कुमार ने कहा कि छठ व्रतियों की सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं. जगह-जगह चेकपोस्ट और वॉच टावर बनाए गए हैं. सीसीटीवी के माध्यम से लोगों पर नजर रखी जाएगी. साथ ही कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा.

कैमूर: इस बार छठ पूजा में श्रदालु घाटों पर पूजा तो करेंगे पर पानी में डूबेगी नहीं लगायेंगे जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा घाटों पर वेयर गेटिंग किया है. घाटों पर बुधवार से जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी में तमाम अधिकारियों के साथ घाटों का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले के सभी घाटों पर सैनिटाइजर करवाया जाएगा और साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाएगा. वहीं, जिलाधिकारी ने सर्वस्व जिला वासियों से अपील किया है कि जायद से ज्यादा श्रद्धालु छठ घर पर ही मनाए. नदी और तालाब भीड़ ना लगाएं. वहीं उन्होंने गृह विभाग का हवाला देते हुए कहा कि आदेश के बाद जिले के सभी घाटों पर वेयर गेटिंग लगा दिया गया है. घाटों की साफ-सफाई किया जा रहा.

जमुई: भाजपा के विधायक और शूटर श्रेयसी सिंह बुधवार को सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार त्रिवेदी के साथ जिले के खेरमा सतगामा बिहारी नदी घाट, त्रिपुरारी नदी घाट और भछियार सहित तमाम छठ घाटों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने वहां मौजूद कर्मचारियों को निरंतर सभी छठ घाटों की साफ-सफाई करने का आदेश दिया. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मौके पर मौजूद नगर परिषद कर्मचारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अति संवेदनशील और डेंजर घाट है वहां पर बांस बल्ले लगाया जा रहा है. साथ ही सभी घाटों की सफाई भी की जा रही ताकि छठ व्रतियों तथा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े.

मुंगेर: जिला में भी छठ पर्व की शुरुआत नहाय खाय के साथ हो गई है. 4 दिनों तक चलने वाले लोक आस्था का महापर्व में किसी को परेशानी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. वहीं तैयारी का जायजा लेने मुंगेर एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों बबुआ घाट पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि गंगा घाट पर दुर्घटना ना घटे इसके लिए भारी संख्या में विभिन्न घाटों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला गोताखोर के अलावा एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी विभिन्न घाटों पर प्रतिनियुक्त किए गए हैं. स्पीड बोट से सभी घाटों पर निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे भी घाटों पर लगाए गए हैं. सभी घाटों का प्रवेश तथा निकास द्वार अलग-अलग बनाया गया है.

जहानाबाद: सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने छठ पर्व की तैयारियों को सुनिश्चित कराने के क्रम में संगम घाट का निरीक्षण किया गया. इस दौरान सांसद महोदय ने घाट पर की गई तैयारियों की सराहना की गई और सभी से यह अपील किया कि जहां तक संभव हो सभी लोग छठ पर्व को अपने-अपने घरों में रहकर ही मनाएं और यदि अर्ध्य देने हेतु घाट पर जाएं तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें, साथ ही सामाजिक दूरी का भी अनुपालन करें. जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. ताकि अर्ध्य देने आए श्रद्धालुओं में डूबने की घटना को रोका जा सके. साथ ही श्रद्धालुओं के लिए वस्त्र बदलने हेतु व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया.

बक्सर: नहाया खाया के साथ 4 दिवसीय लोकस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. कोरोना वैश्विक महामारी के बीच भी इस महापर्व को लेकर छठ व्रतियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से शाम तक शहर के रामरेखा घाट पर स्नान कर जल ले जाने वालों की कतार लगी हुई थी. शहर के चौक चौराहे से लेकर, गांव की गलियों में गूंज रहे छठ गीतों से वातावरण पूरी तरह से भक्ति में दिखाई दे रहा है. छठ घाटों से लेकर निजी तलाब और कुएं पर लोग साफ-सफाई करने में लगे हुए है. वहीं शहर की सड़कों से लेकर छठ घाटों पर बिखरे कूड़े की खबर ईटीवी भारत के द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद जिलाधिकारी अमन समीर में संज्ञान लेते हुए , नगर परिषद के अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर साफ सफाई कर व्यवस्था को दुरुस्त करने संख्त निर्देश दिया है.

सारण: लोक आस्था का महापर्व छठ प्रारंभ हो गया है. 20 और 21 नवंबर को अस्ताचलगामी और उदयाचल गामी भगवान भास्कर को अर्ध दिया जाएगा. छठ को लेकर इस बार एहतियात बरतने के तौर पर डीएम और एसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है. इस बार 92 खतरनाक घाटों की सूची जारी की गई है. वहीं इन सभी जगहों पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की तैनाती की गई है. विशेष पुलिस बल भी इस दौरान तैनात रहेगा. छठ पूजा को लेकर स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किया गया है. इस दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसपी धूरत सयाली सावला राम ने राजेन्द्र सरोवर स्थित घाट का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी के घाट निरीक्षण के दौरान छपरा नगर निगम के सभी अधिकारी वहां मौजूद थे. वहीं डीएम ने सभीअधिकारियों को घाटों की सफाई और सेनेटाइज करने का निर्देश दिए.

दरभंगा: चार दिवसीय छठ महापर्व की बुधवार को नहाय खाय के साथ शुरुआत हो गई है. छठ घाटों की सफाई अंतिम चरण में है. डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम, एसएसपी बाबूराम, नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा और अन्य अधिकारियों ने घाटों का निरीक्षण किया. डीएम ने बागमती नदी के कई छठ घाटों का जायजा लिया. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना काल में लोग अपने घरों में ही छठ मनाएं. उन्होंने कहा जो लोग भी छठ घाटों पर आकर छठ मनाना चाहते हैं उनके लिए सारे इंतजाम किए जा रहे हैं. घाटों पर उनकी सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया जा रहा है. छठ पर्व मनाने में किसी तरह की दिक्कत न हो से लेकर सारे इंतजाम किए गए हैं.

दरभंगा में छठ घाटों का निरक्षण

भोजपुर: छठ पूजा को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है. बुधवार को भोजपुर जिला अधिकारी रौशन कुशवाहा और भोजपुर एसपी हरि किशोर राय ने एक साथ गंगी घाट, बेलाउर घाट, पवार गंज और अन्य कई घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने उप छठ घाटों पर छठ व्रतियों की जरूरी मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ और अन्य अधिकारियों ने अलग-अलग छठ घाटों पर पूजा आयोजन समिति के सदस्य छठ पूजा के दौरान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन कराने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

भोजपुर में छठ घाटों का निरक्षण

बांका: लोक आस्था के महापर्व छठ में सफाई और पवित्रता को लेकर स्थानीय नगर निकाय से लेकर जिला प्रशासन तक छठ घाट को तैयार करने में जुटे हुए हैं. इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने पूर्व राजस्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल बांका शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर पहुंचे. छठ घाटों पर चल रही तैयारियों के निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों को व्रतियों के लिए बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया. पूर्व राजस्व मंत्री ने कहा कि पूजा-पाठ निश्चित तौर पर करिए. लेकिन जब तक दवा की व्यवस्था नहीं हो जाए तब तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करिए और छठ पूजा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क जरूर पहनिए.

विधायक रामनारायण मंडल ने छठ घाटों का निरक्षण किया

भागलपुर: लोक आस्था का महापर्व छठ साफ-सफाई काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में इस पर्व में जाति धर्म समुदाय के बंधन को तोड़ कर एक जगह सैकड़ों की संख्या में छठ व्रती और श्रद्धालु पहुंचते हैं और भगवान सूर्य की आराधना करते हैं. इस मौके पर आज के दिन भागलपुर में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. जहां दर्जनों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मुसहरी घाट पहुंचे. जहां छठ व्रती और श्रद्धालुओं को भगवान सूर्य की आराधना करने में कोई कठिनाई ना हो उसको लेकर घाट के साफ-सफाई की. यहां पर हिंदू समाज के लोगों के साथ मुस्लिम समुदाय के लोग कंधे से कंधा मिलाकर चलते नजर आए. घाटों के साथ-साथ रास्तों की भी साफ-सफाई की जिम्मेदारी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने संभाल रखी है.

मुस्लिम समुदाय ने छठ घाटों का किया साफ-सफाई

मुंगेर: छठ पर्व को लेकर गंगा घाटों पर की जा रही तैयारी का जायजा लेने मुंगेर के डीएम रचना पाटिल एवं एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों आज अपने दल बल के साथ गंगा बबुआ घाट पहुंचे. बबुआ घाट पर सफाई कर रहे कर्मियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं, डीएम ने मौके पर नगर निगम उपायुक्त को सफाई कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने शहर के कष्टहरनी घाट, सोझी घाट, लाल दरवाजा घाट, श्यामपुर घाट, श्रीमत पुर घाट, टीका रामपुर घाट, नवागढ़ी, बरियारपुर इलाके के दर्जनों घाटों का निरीक्षण स्पीड बोट से किया.

मुजफ्फरपुर: छठ महापर्व को लेकर लगातार मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन द्वारा नदी घाट का निरीक्षण का दौर तेज हो गया है. बुधवार को एक बार पुनः मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी जयंतकांत ने बूढ़ी गंडक नदी के घाटों का निरीक्षण किया गया. मुजफ्फरपुर के छठ घाट की तैयारियों का निरीक्षण और तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने का निरीक्षण किया. वहीं, जिलाधिकारी ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि जिनको घर पर पूजा करने की सुविधा नहीं हो वह लोग ही नदी और घाट पर आएं. फिलहाल मुजफ्फरपुर के सभी नदी और घाट पर व्रतियों की सुरक्षा के लिए जिले में एनडीआरफ और एसडीआरएफ की आठ टीमों को तैनात किया गया है.

बक्सर: जिले में छठ पूजा को लेकर तमाम प्रकार की तैयारियां जिला प्रशासन की ओर से कि गई है. बावजूद इसके जिलाधिकारी अमन समीर श्रृद्धालुओं से लगातार अपने घरों में भी आस्था का महापर्व छठ पूजा करने की अपील कर रहे हैं. वहीं डीएम के इस अपील की बात करें तो यह निश्चित रूप से आम लोगों के हित में है, क्योंकि अभी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है. अगर जरा सी लापरवाही की गई तो संक्रमण का वहीं कहर पुनः वापस आ सकता है. इस दौरान डीएम ने बताया कि छठ पूजा के दौरान हर हाल में कोविड -19 को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन करवाया जाएगा.

गया: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर सिटी एसपी राकेश कुमार और सिटी डीएसपी राज कुमार साह के नेतृत्व में विभिन्न थानों की पुलिस ने घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान सिटी एसपी राकेश कुमार ने कहा कि छठ व्रतियों की सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं. जगह-जगह चेकपोस्ट और वॉच टावर बनाए गए हैं. सीसीटीवी के माध्यम से लोगों पर नजर रखी जाएगी. साथ ही कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा.

कैमूर: इस बार छठ पूजा में श्रदालु घाटों पर पूजा तो करेंगे पर पानी में डूबेगी नहीं लगायेंगे जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा घाटों पर वेयर गेटिंग किया है. घाटों पर बुधवार से जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी में तमाम अधिकारियों के साथ घाटों का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले के सभी घाटों पर सैनिटाइजर करवाया जाएगा और साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाएगा. वहीं, जिलाधिकारी ने सर्वस्व जिला वासियों से अपील किया है कि जायद से ज्यादा श्रद्धालु छठ घर पर ही मनाए. नदी और तालाब भीड़ ना लगाएं. वहीं उन्होंने गृह विभाग का हवाला देते हुए कहा कि आदेश के बाद जिले के सभी घाटों पर वेयर गेटिंग लगा दिया गया है. घाटों की साफ-सफाई किया जा रहा.

जमुई: भाजपा के विधायक और शूटर श्रेयसी सिंह बुधवार को सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार त्रिवेदी के साथ जिले के खेरमा सतगामा बिहारी नदी घाट, त्रिपुरारी नदी घाट और भछियार सहित तमाम छठ घाटों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने वहां मौजूद कर्मचारियों को निरंतर सभी छठ घाटों की साफ-सफाई करने का आदेश दिया. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मौके पर मौजूद नगर परिषद कर्मचारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अति संवेदनशील और डेंजर घाट है वहां पर बांस बल्ले लगाया जा रहा है. साथ ही सभी घाटों की सफाई भी की जा रही ताकि छठ व्रतियों तथा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े.

मुंगेर: जिला में भी छठ पर्व की शुरुआत नहाय खाय के साथ हो गई है. 4 दिनों तक चलने वाले लोक आस्था का महापर्व में किसी को परेशानी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. वहीं तैयारी का जायजा लेने मुंगेर एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों बबुआ घाट पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि गंगा घाट पर दुर्घटना ना घटे इसके लिए भारी संख्या में विभिन्न घाटों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला गोताखोर के अलावा एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी विभिन्न घाटों पर प्रतिनियुक्त किए गए हैं. स्पीड बोट से सभी घाटों पर निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे भी घाटों पर लगाए गए हैं. सभी घाटों का प्रवेश तथा निकास द्वार अलग-अलग बनाया गया है.

जहानाबाद: सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने छठ पर्व की तैयारियों को सुनिश्चित कराने के क्रम में संगम घाट का निरीक्षण किया गया. इस दौरान सांसद महोदय ने घाट पर की गई तैयारियों की सराहना की गई और सभी से यह अपील किया कि जहां तक संभव हो सभी लोग छठ पर्व को अपने-अपने घरों में रहकर ही मनाएं और यदि अर्ध्य देने हेतु घाट पर जाएं तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें, साथ ही सामाजिक दूरी का भी अनुपालन करें. जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. ताकि अर्ध्य देने आए श्रद्धालुओं में डूबने की घटना को रोका जा सके. साथ ही श्रद्धालुओं के लिए वस्त्र बदलने हेतु व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया.

बक्सर: नहाया खाया के साथ 4 दिवसीय लोकस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. कोरोना वैश्विक महामारी के बीच भी इस महापर्व को लेकर छठ व्रतियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से शाम तक शहर के रामरेखा घाट पर स्नान कर जल ले जाने वालों की कतार लगी हुई थी. शहर के चौक चौराहे से लेकर, गांव की गलियों में गूंज रहे छठ गीतों से वातावरण पूरी तरह से भक्ति में दिखाई दे रहा है. छठ घाटों से लेकर निजी तलाब और कुएं पर लोग साफ-सफाई करने में लगे हुए है. वहीं शहर की सड़कों से लेकर छठ घाटों पर बिखरे कूड़े की खबर ईटीवी भारत के द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद जिलाधिकारी अमन समीर में संज्ञान लेते हुए , नगर परिषद के अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर साफ सफाई कर व्यवस्था को दुरुस्त करने संख्त निर्देश दिया है.

सारण: लोक आस्था का महापर्व छठ प्रारंभ हो गया है. 20 और 21 नवंबर को अस्ताचलगामी और उदयाचल गामी भगवान भास्कर को अर्ध दिया जाएगा. छठ को लेकर इस बार एहतियात बरतने के तौर पर डीएम और एसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है. इस बार 92 खतरनाक घाटों की सूची जारी की गई है. वहीं इन सभी जगहों पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की तैनाती की गई है. विशेष पुलिस बल भी इस दौरान तैनात रहेगा. छठ पूजा को लेकर स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किया गया है. इस दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसपी धूरत सयाली सावला राम ने राजेन्द्र सरोवर स्थित घाट का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी के घाट निरीक्षण के दौरान छपरा नगर निगम के सभी अधिकारी वहां मौजूद थे. वहीं डीएम ने सभीअधिकारियों को घाटों की सफाई और सेनेटाइज करने का निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.