पटना: डीएम कुमार रवि ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के सफल और प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने के लिए बाईपास में संचालित कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. डीएम ने नालों पर निर्मित अवैध संरचना को सख्ती से हटाने और नाला को क्लीन और क्लियर करने का निर्देश दिया. इसके लिए ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को पूरी जवाबदेही होगी.
अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश
डीएम कुमार रवि ने नाला की साफ-सफाई कराने, अवैध संरचना को हर हाल में हटाने और नाला को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया. बता दें पटना शहरी क्षेत्र में नालों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं कंकड़बाग अंचल के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता के नेतृत्व में बाईपास नाले में पुल के रूप में स्थित अवरोध को काटकर हटाया गया.
5 सशस्त्र बल रहे मौजूद
इस दौरान बाईपास नाले में अवरोधक पुल को हटाया गया. साथ ही ज्ञान गंगा से पूर्व और पश्चिम बादशाही पइन पर अवरोध को हटाया गया. इस क्षेत्र में पुलिस बल के रूप में 10 पुरुष, 15 महिला और 5 सशस्त्र बल मौजूद रहे. इसी तरह अन्य अंचलों में भी नाला पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. ताकि नाला से जल का प्रवाह बिना अवरोध के सुगम तरीके से हो सके और जलजमाव की समस्या पैदा ना हो.