पटना: अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलिंडर की आवश्यकता के अनुरूप नियमित उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आपूर्तिकर्ता और अस्पताल प्रतिनिधि के साथ बैठक की. उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: अस्पताल से लेकर श्मशान घाट तक फुल, अंतिम संस्कार के लिए भी घंटों करना पड़ रहा इंतजार
पटना में तीन आपूर्तिकर्ता
बैठक में डीएम ने सभी आपूर्तिकर्ता को अपने-अपने उत्पादन का 90% आक्सीजन सिलेंडर अस्पतालों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. ताकि सरकारी/निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की नियमित और निर्बाध आपूर्ति हो. साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों का समुचित इलाज किया जा सके. पटना में तीन आपूर्तिकर्ता हैं. जिनके द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई अस्पतालों में की जा रही है.
कार्यों की होगी मॉनिटरिंग
मैसर्स उषा एयर प्रोडक्ट्स लिमिटेड बाईपास रोड सिपारा, पाटलिपुत्रा इंडस्ट्रियल गैसेस प्राइवेट लिमिटेड सबलपुर दीदारगंज और बंशी एयर गैस प्राइवेट लिमिटेड फतुहा हैं. यद्यपि डीएम द्वारा संबंधित एजेंसी को कोरोना संकट को देखते हुए अस्पतालों को प्राथमिकता के आधार पर मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही प्रत्येक एजेंसी में एक-एक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिनके द्वारा अस्पतालों को की गई आपूर्ति संबंधी कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाएगी.
ये भी पढ़ें: ऐसे कैसे थमेगा कोरोना? अस्पताल में जांच करवाने वाले उड़ा रहे गाइडलाइन की धज्जियां
नोडल पदाधिकारी की तैनाती
इसके लिए एजेंसी से संबद्ध अस्पताल, एजेंसी की क्षमता, एजेंसी द्वारा आपूर्ति के बारे में प्रतिदिन नजर रखी जाएगी. प्रत्येक प्राइवेट अस्पताल में एक-एक नोडल पदाधिकारी की भी तैनाती की गई है. उनके द्वारा संबंधित अस्पताल में बेड की संख्या /भर्ती मरीज की संख्या/ आवश्यक सिलेंडर की संख्या/आपूर्ति की गई सिलेंडर की संख्या के बारे में प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार करने और प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ें: Corona Effect: RJD के बाद JDU कार्यालय भी 20 अप्रैल तक बंद
सेल गठन करने का निर्देश
इसके अतिरिक्त अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था उद्योग विभाग द्वारा की जाएगी. इसके लिए तयारी शुरू है. डीएम ने अस्पतालों में आवश्यकता के अनुरूप ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए एक सेल का गठन करने का निर्देश दिया. जिसमें महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, औषधि निरीक्षक और बियाडा के एक अधिकारी को शामिल करने को कहा है.
कई अधिकारी रहे मौजूद
डीएम ने कहा कि कोई भी अस्पताल प्रतिदिन की आवश्यकता के अनुरूप ही सिलेंडर प्राप्त करेंगे. इसका अवैध भंडारण नहीं करेंगे. ताकि सभी अस्पतालों में मरीजों की आवश्यकता के अनुरूप सिलेंडर उपलब्ध कराया जा सके. डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर/ दानापुर/पटना सिटी को सिलेंडर के अवैध भंडारण की जांच करने का सख्त निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी, जिला स्तरीय अधिकारी गण, तीनों आपूर्तिकर्ता और प्राइवेट अस्पताल के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे.