पटना: भारत में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर पूरे भारत को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है. इस दौरान राजधानी पटना में खाद्य आपूर्ति में कमी ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बैठक कर दैनिक उपयोग में आने वाली खाद्य सामग्री की उपलब्धता ऑनलाइन तरीके से भी बनाए रखने के दिशा निर्देश जारी किए हैं.
पटना के फ्रेजर रोड के बिग बाजार, बिग बास्केट और विशाल मेगामार्ट और एमवे के कर्मचारियों को खाद्य सामग्रियों की ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने रवाना किया है.
ऑनलाइन कर सकते हैं बुकिंग
इस मौके पर मौजूद बिग बास्केट और बिग बाजार के अधिकारियों ने बताया कि उनकी कंपनी की ओर से ऑनलाइन तरीके से आवश्यक वस्तु खाद्य सामग्री की बुकिंग की जा सकती है. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी पूरी स्वच्छ तरीके से ग्राहकों के घर खाद्य सामग्रीयों और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करेगी.
DM ने दी जानकारी
डीएम कुमार रवि ने बताया कि विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि लॉक डाउन की स्थिति में लोगों के घर तक जरूरत की सामान पहुंचाई जाएगी. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से सामग्री बुक करने के बाद बिग बास्केट सहित कई कंपनियां खुद लोगों के घर सुरक्षित तरीके से खाद्य सामग्री पहुंचाएगी. वहीं, खाद्य सामग्री में कालाबाजारी और जमाखोरी के सवाल पर डीएम ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए एक नई टीम गठित की गई है. पकड़े जाने वाले लोगों पर कई कार्रवाई की जाएगी.
गोदामों तक नहीं पहुंच पा रही गाड़ियां
खाद्य सामग्री लदी गाड़ियों के आवागमन बाधित होने के कारण गोदाम तक सामान नहीं पहुंचने के कारण दिक्कत हो रही है. जिसपर डीएम कुमार रवि ने कहा कि जो दिक्कतें होल सेल और किराना व्यवसायियों को हो रही है. उसे दूर कर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं.