पटना: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पटना प्रशासन ने कमर कस ली है. राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल और एनएसएमसीएच अस्पताल में कोरोना केअर केंद्र बनाने को लेकर डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने तमाम पदाधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की.
इस बैठक में पटना जिले के उप विकास आयुक्त रिची पाण्डेय, एसडीएम दानापुर विनोद दुहन, बिहटा अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल आनंद सहित जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
पढ़ें: कोरोना पर CM की उच्च स्तरीय बैठक खत्म, दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों पर नजर रखने का दिया निर्देश
कोरोना मरीजों के लिए रहेगी अस्पताल समर्पित
डीएम की तरफ से कोविड केअर अस्पताल बनाने को लेकर प्रस्ताव आया है.जिसमें उन्होंने फिलहाल 30 बेड की मांग की है. जिसको लेकर अस्पताल का प्रशासन पूरी तरह तैयार है. जिलाधिकारी जब भी मांग करेंगे सुविधा देने के लिए तैयार हैं"- डॉ. उदय कुमार, प्राचार्य, एनएसएमसीएच अस्पताल
"प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर बिहटा के ईएसआईसी अस्पताल और एनएसएमसीएच अस्पताल में कोविड के इलाज के लिए चयनित किया गया है. जिसका आज निरीक्षण और समीक्षा बैठक की गई. फिलहाल ईएसआईसी अस्पताल में 100 बेड और 30 बेड को तत्काल 2 दिनों के अंदर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए चालू कर दिया जाएगा. कोरोना मामले में और बढ़ते है तो बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी."- डॉ. चंद्रशेखर सिंह, डीएम
पढ़ें: आईआईटी बिहटा में फूटा कोरोना 'बम', 15 छात्रों में संक्रमण की पुष्टि
ईएसआईसी अस्पताल को कोविड केअर अस्पताल बनाने की तैयारी शुरू
गौरतलब हो कि पिछले साल ईएसआईसी अस्पताल को 500 बेडों का कोविड केअर अस्पताल के रूप में बदला गया था. जिसका परिचालन भारत सरकार के गृह रक्षा मंत्रालय के डीआरडीओ विभाग की तरफ से संचालित किया गया था. पिछले साल के दिसंबर महीने में डीआरडीओ विभाग के तरफ से बनाए गए अस्पताल को बंद कर दिया गया था. वहीं एक बार फिर प्रदेश में बढ़ते आंकड़े को देखते हुए सरकार और जिला प्रशासन पुनः ईएसआईसी अस्पताल को कोविड केअर अस्पताल बनाने की तैयारी शुरू कर दी है.