पटनाः मसौढ़ी अनुमंडल में बुधवार को जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने विभिन्न कार्यालयों का दौरा किया. उन्होंने मसौढी अनुमंडल के मसौढी, धनरूआ, पुनपुन प्रखंड में विभिन्न कार्यालयों में जाकर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
"ये इन्ट्रोडक्टरी विजिट है. सभी प्रखंड और अनुमंडल की स्थिति जानने के लिए हम भ्रमण कर रहे हैं. इसका उद्देश्य सरकार से मिल रही सेवाओं की स्थिति जानना है. इसके लिए लोगों से फीड बैक लिया जा रहा है."- चंद्रशेखर सिंह. डीएम, पटना
रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण
मसौढ़ी पहुंचते ही डीएम ने सबसे पहले अनुमंडल रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. यहां डॉक्टरों की नियुक्ति होने के बावजूद डेंटल की चिकित्सा सुविधा नहीं मिल रही थी और लैब भी नहीं चल रहा था. इन शिकायतों का डीएम ने संज्ञान लिया. इसके बाद उन्होंने जेल का निरीक्षण किया. जेल में हाई वोल्टेज तार बहुत नीचे से झुका हुआ है डीएम ने इसे हटाने के लिए निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेः बिहार में अपराधी बेखौफ, कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट: BJP प्रवक्ता
भूमि निष्पादन का काम
जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने मसौढ़ी के बुनियादी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने धनरूआ और पुनपुन प्रखंड अंचल कार्यालयों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. वहीं इस दौरान डीएम ने मनरेगा, राशन और भूमि निपटारे जैसे मामलों का संज्ञान लेते हुए स्थानीय एसडीओ को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए. डीएम ने कहा कि भूमि निष्पादन का काम हो रहा है आम आवाम से अपील है उसमें रोड़ा न बने.