पटना: राजधानी पटना के घाटों में गंगा का जलस्तर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है और इसी कड़ी में लोक आस्था का महापर्व छठ (Mahaparv Chhath in Bihar) शुरू होने वाला है. गंगा के जलस्तर में हुई कमी के बाद पटना जिला अधिकारी दल-बल के साथ पटना के गंगा घाट दो का निरीक्षण करने पहुंचे. पटना के दीघा के पाटीपुल से पटना जिला अधिकारी और पटना एसएसपी के साथ पटना नगर निगम के कर्मियों ने बांस घाट तक के छठ घाटों का निरीक्षण किया है इस दौरान मौके पर मौजूद जिलाधिकारी ने घाटों को दुरुस्त करने के कई दिशा-निर्देश पटना नगर निगम के अधिकारियों को दिए तो दूसरी ओर छठ पर्व के दौरान सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम करने के आदेश भी जारी किए हैं.
पढ़ें-पटना DM ने दिए अवैध पटाखा कारोबारी पर नियंत्रण के आदेश
पटना में छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़: दरअसल पटना के गंगा घाटों पर लाखों की संख्या में इस वर्ष श्रद्धालु छठ पर्व करेंगे और छठ पर्व करने वाले व्रतियों को घाटों तक पहुंचने में किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो इसका जायजा लेने पटना जिला अधिकारी शनिवार की सुबह पहुंचे. पटना के दीघा थाना क्षेत्र के पाटीपुल से पटना जिला अधिकारी ने छठ घाटों का निरीक्षण शुरू किया और घाटों पर मौजूद कई कमियों को जल्द से जल्द पूरा करने का दिशानिर्देश जारी किया है.
घाटों पर दलदल की स्थिति: गौरतलब हो कि गंगा के जलस्तर में आई कमी के बाद कई घाटों पर दलदल की स्थिति उत्पन्न हो गई है और ऐसे घाटों को दुरुस्त करने के दिशा निर्देश मौके पर मौजूद जिलाधिकारी ने जारी किए. वहीं घाटो के निरीक्षण मामले की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया है कि गंगा के जलस्तर जो डेंजर लेवल को पार कर गया था उसमें 1 मीटर 15 सेंटीमीटर की कमी आई है और आने वाले 1 हफ्ते के अंदर गंगा के जलस्तर में काफी कमी देखने को मिलेगी. जिला अधिकारी ने बताया कि गंगा के जलस्तर में आई कमी के बाद युद्ध स्तर पर छठ घाट के एप्रोच रोड को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है दीघा के पाटी पुल से लेकर पिलर संख्या 83 तक सभी एप्रोच पथ को दुरुस्त कर लिया गया है आगे के अप्रोच पथ को दुरुस्त करने का कार्य जारी है.
"गंगा के जलस्तर में धीरे-धीरे कमी आ रही है, जिसके बाद युद्ध स्तर पर छठ घाट के रोड को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है. दीघा के पाटी पुल से लेकर पिलर संख्या 83 तक सभी एप्रोच पथ को ठीक कर लिया गया है. आगे के अप्रोच पथ को दुरुस्त करने का कार्य चल रहा है. पटना में अभी भी कई छठ घाट काफी खतरनाक है, 25 या 26 सितंबर को खतरनाक घाटो की स्थिती की समीक्षा करके उन घाटों पर व्रतियों के आने पर रोक लगा दिया जाएगा."-पटना जिलाधिकारी, डॉ चंद्रशेखर सिंह
अभी कितने है खतरनाक घाट: तरनाक घाटो की जानकारी देते हुए पटना जिला अधिकारी ने बताया कि आज के निरीक्षण के बाद पटना के छठ घाट में काफी घाट खतरनाक है हालांकि गंगा के जलस्तर में धीरे-धीरे कमी आने के बाद स्थितियां बदलेंगी और आने वाले 25 या 26 सितंबर को खतरनाक घाटों के स्थितियों की समीक्षा करके उन घाटों पर व्रतियों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा इसके साथ ही उन सभी खतरनाक घाटों के अप्रोच रोड को भी प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.
घाटों पर रहेगी पूरी तैयारी: वहीं छठ घाट सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए पटना जिला अधिकारी और पटना एसएसपी ने बताया कि पटना के सभी छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ उपयुक्त मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही सभी घाटों पर वॉच टावर पर्याप्त मात्रा में बनाए जा रहे हैं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे को लगाने के आदेश भी जारी किए गए हैं. छठ घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों लिए पार्किंग के स्थल को भी चिन्हित किया जा रहा है. वहीं गंगा नदी में बोट के जरिए नदी पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गई है जिसका जिम्मा मजिस्ट्रेट को दिया गया है.
"नदी पेट्रोलिंग के जरिए पटना के सभी घाटों की सुरक्षा की जाएगी घाटों पर उपयुक्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी हालांकि छठ पर्व के दौरान ट्रैफिक मैनेजमेंट करना सबसे बड़ी चुनौती रहेगी और इसको लेकर छठ घाटों के आसपास जो भी इन्क्रोचमेंट लगा है उसे 3 दिनों के अंदर हटवा दिया जाएगा."-मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना एसएसपी
घाटों पर मेडिकल टीम की तैनाती: सभी छठ घाटों पर एक-एक मेडिकल टीम भी मौजूद रहेगी जो किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेगी और सभी घाटों पर मेडिकल नियंत्रण कक्ष भी बनाया जाएगा. हवाई सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि नदी पेट्रोलिंग के जरिए पटना के सभी घाटों की सुरक्षा की जाएगी घाटों पर उपयुक्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी हालांकि छठ पर्व के दौरान ट्रैफिक मैनेजमेंट करना सबसे बड़ी चुनौती रहेगी और इसको लेकर छठ घाटों के आसपास जो भी इन्क्रोचमेंट लगा है उसे 3 दिनों के अंदर हटवा दिया जाएगा, जिससे छठ घाटों पर जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े.
पढ़ें-पटना DM ने दिए अवैध पटाखा कारोबारी पर नियंत्रण के आदेश