ETV Bharat / state

पटना: DM ने जल-जमाव की समस्या को लेकर दिए कई दिशा-निर्देश - dm gave many instruction regarding flood

जिले में बाढ़ आपदा को लेकर जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को हर हाल में 10 जून तक कटाव रोधी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही जल जमाव ना हो, इसको लेकर भी कई दिशा निर्देश दिए गए.

patna
जिलाधिकारी ने किया निरिक्षण
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 9:23 PM IST

पटना: बाढ़ आपदा को देखते हुए स्लुइश गेट, तटबंधों की सुरक्षा और सुदृढ़ीकरण का कार्य सतत और प्रभावी रूप से लगातार जारी है. इस क्रम में जिलाधिकारी ने पटना शहरी क्षेत्र में जलजमाव की समस्या दूर करने और जल निकासी की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए लिए कई घाटों का निरिक्षण किया. जिसमें पटना शहरी क्षेत्र के आईटीआई दीघा, एलसीटी घाट एवं मैनपुरा राजापुल के पास स्थित स्लुइश गेट और दीघा से लेकर रोशन घाट तक गंगा के कटावरोधी कार्य का निरीक्षण जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें...दानापुर: बरसात से पहले नालों की सफाई, नगर परिषद ने हटवाया अतिक्रमण

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने सब से पहले दीघा स्थित स्लुइश गेट का निरीक्षण किया और यहां पर स्लुइश गेट की मरम्मति एवं ग्रीसिंग का कार्य जारी है. जिलाधिकारी ने 10 जून तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. उसके बाद एलसीटी घाट पर स्थित स्लुइश गेट के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गेट से पानी का बहाव कम है.

जिलाधिकारी ने जल संसाधन विभाग के अभियंता को नगर निगम से समन्वय स्थापित कर साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया. उसके बाद जिलाधिकारी राजापुल मैनपुरा पहुंचे जहां तीन स्लुइश गेट है. इसमें से दो गेट में अवरोध पाया गया.

ये भी पढ़ें...पटना: अगले 2-3 घंटों में तीन जिलों के लिए अलर्ट जारी, भारी बारिश की संभावना

जलजमाव को लेकर दिया गया निर्देश
जिलाधिकारी ने नगर निगम से साफ सफाई का कार्य सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. ताकि गेट के माध्यम से पानी का निर्बाध प्रवाह हो सके. उसके बाद जिलाधिकारी ने दीघा घाट से लेकर रोशन घाट तक गंगा के कटाव और जल संसाधन विभाग द्वारा संचालित कटाव रोधी कार्य का निरीक्षण किया. जल संसाधन विभाग के अभियंता द्वारा कटाव स्थल पर सैंड बैग के पीचिंग का कार्य संचालित है. जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को हर हाल में 10 जून तक कटाव रोधी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

पटना: बाढ़ आपदा को देखते हुए स्लुइश गेट, तटबंधों की सुरक्षा और सुदृढ़ीकरण का कार्य सतत और प्रभावी रूप से लगातार जारी है. इस क्रम में जिलाधिकारी ने पटना शहरी क्षेत्र में जलजमाव की समस्या दूर करने और जल निकासी की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए लिए कई घाटों का निरिक्षण किया. जिसमें पटना शहरी क्षेत्र के आईटीआई दीघा, एलसीटी घाट एवं मैनपुरा राजापुल के पास स्थित स्लुइश गेट और दीघा से लेकर रोशन घाट तक गंगा के कटावरोधी कार्य का निरीक्षण जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें...दानापुर: बरसात से पहले नालों की सफाई, नगर परिषद ने हटवाया अतिक्रमण

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने सब से पहले दीघा स्थित स्लुइश गेट का निरीक्षण किया और यहां पर स्लुइश गेट की मरम्मति एवं ग्रीसिंग का कार्य जारी है. जिलाधिकारी ने 10 जून तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. उसके बाद एलसीटी घाट पर स्थित स्लुइश गेट के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गेट से पानी का बहाव कम है.

जिलाधिकारी ने जल संसाधन विभाग के अभियंता को नगर निगम से समन्वय स्थापित कर साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया. उसके बाद जिलाधिकारी राजापुल मैनपुरा पहुंचे जहां तीन स्लुइश गेट है. इसमें से दो गेट में अवरोध पाया गया.

ये भी पढ़ें...पटना: अगले 2-3 घंटों में तीन जिलों के लिए अलर्ट जारी, भारी बारिश की संभावना

जलजमाव को लेकर दिया गया निर्देश
जिलाधिकारी ने नगर निगम से साफ सफाई का कार्य सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. ताकि गेट के माध्यम से पानी का निर्बाध प्रवाह हो सके. उसके बाद जिलाधिकारी ने दीघा घाट से लेकर रोशन घाट तक गंगा के कटाव और जल संसाधन विभाग द्वारा संचालित कटाव रोधी कार्य का निरीक्षण किया. जल संसाधन विभाग के अभियंता द्वारा कटाव स्थल पर सैंड बैग के पीचिंग का कार्य संचालित है. जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को हर हाल में 10 जून तक कटाव रोधी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.