पटना: राजधानी पटना में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) ने अलाव स्थलों पर बैठे लोगों से लोगों से मुलाकात की और उनका हाल जाना. देर रात इस सर्द रात में सड़कों पर अलावा और रेन बसेरा का सहारा लिए लोगों से फीडबैक भी लिया और उनकी इस ठंड में हर जरूरतों को पूरा करने का आश्वाशन उन्होंने दिया. बढ़ती ठंड को लेकर सभी को इसे बच कर रहने की सलाह दी है.
पढ़ें-आधी रात सड़कों पर निकले पटना DM, ठंड में सड़कों पर रहने वाले लोगों और रैन बसेरा का लिया जायजा
कई जगहों का DM ने किया निरीक्षण: पटना जिलाधिकारी ने रविवार की रात बांकीपुर बस स्टैंड, मौर्य होटल के नजदीक रैन बसेरा, पटना जंक्शन सहित विभिन्न स्थलों पर ठंड से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया. जरूरतमंदों, रिक्शा चालकों, ऑटो चालकों, वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण किया भी किया. जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन शाखा, पटना के तत्वावधान में सार्वजनिक स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव जलाया जा रहा है या नहीं इसकी भी जांच की गई. साथ ही साथ मौके पर मौजूद जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने प्रत्येक पंचायत में न्यूनतम 10 कंबल का वितरण किया. जिसमें पटना जिला में 3,561 कंबल का वितरण देर रात जिलाधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा किया गया.
बिहार में ठंड का प्रकोप: गौरतलब हो कि बिहार के अन्य शहरों के न्यूनतम तापमान की बात करें, तो राजधानी पटना के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. रविवार को को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 7 .9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. बाकी शहरो में, गया का तापमान 5.3डिग्री सेल्सियस, भागलपुर में 8.3पूर्णिया में 8.9, पश्चिमी चंपारण में 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मुजफ्फरपुर में 8.9, छपरा में 7.4 डिग्री सेल्सियस और सुपौल में 9.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. भागलपुर के सबौर में 7.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. पूर्वी चंपारण में 6.6 डिग्री सेल्सियस और शेखपुरा में 6.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.