पटना: राजधानी पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह (DM Chandrashekhar Singh) रविवार को औचक निरीक्षण के लिए आदर्श केंद्रीय कारा बेउर (Beur Jail) पहुंचे. जहां उन्होंने पुरुष एवं महिला वार्ड, कारा अस्पताल, रसोई और पुस्कालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बंदियों से जेल की गतिविधियों का फीडबैक लिया और जेल प्रशासन को भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने का निर्देश दिया. वर्तमान में बेउर जेल में कुल 5092 बंदी हैं, जिसमें 4929 पुरुष और 163 महिला बंदी हैं.
ये भी पढ़ें- पटना में हनी ट्रैप... पाकिस्तानी हसीना से खुफिया जानकारी साझा करने वाला आर्मी का जवान अरेस्ट
जिलाधिकारी ने जेल प्रशासन को जेल की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु सीसीटीवी का लोकेशन सही रखने तथा कार्यरत अवस्था में रखने और वॉच टावर से निगरानी का निर्देश दिया. सुरक्षा हेतु बीएमपी के जवान की प्रतिनियुक्ति करने हेतु कारा महानिरीक्षक एवं अपर मुख्य सचिव गृह विभाग को पत्र लिखने के लिए कहा. उन्होंने ई- मुलाकाती सुविधा को सुचारू एवं व्यवस्थित बनाने को कहा ताकि बंदियों को अपने परिजनों से नियमानुसार मुलाकात हो सके.
जिलाधिकारी ने जेल परिसर में संचालित पुस्तकालय का अवलोकन किया. पुस्तकालय में उपयोगी पुस्तकों को रखने और बंदियो को उपलब्ध कराने और पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षा एवं मासिक पत्रिका की भी उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. अस्पताल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने दवा के भंडारण और डॉक्टर की उपस्थिति की जांच करने तथा रिपोर्ट प्रतिवेदित करने का निर्देश जेल सुपरिटेंडेंट को दिया. जिलाधिकारी ने बेउर जेल के लिए स्वीकृत पद में से रिक्त पद पर बहाली हेतु कारा महानिरीक्षक के लिए कहा है.
बता दें कि बेउर जेल में प्रधान लिपिक का 1, उच्च कक्षपाल का 1, कक्षपाल के 33, सफाई मजदूर के 13, रसोईयां के 3, एक्सरे टेक्नीशियन 1, लैब टेक्नीशियन 1, सहायक अधीक्षक के 1 पद रिक्त हैं.
ये भी पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: 20 नक्सली आए.. 4 को सूली पर चढ़ाया.. शहादत का बदला बताकर चलते बने