ETV Bharat / state

प्रमंडलीय आयुक्त ने PMCH का किया निरीक्षण, कई अधिकारी रहे मौजूद - होटल पाटलिपुत्र अशोक

होटल पाटलिपुत्र अशोक में बने कोविड-19 हॉस्पिटल में चिकित्सकों की तैनाती के बारे में संजय अग्रवाल ने कहा कि अभी हॉस्पिटल की शुरुआत हो रही है और वहां विभिन्न जगहों से चिकित्सकों की तैनाती की गई है.

प्रमंडलीय आयुक्त
प्रमंडलीय आयुक्त
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 10:17 PM IST

पटना: बुधवार के दिन पटना के प्रतिष्ठित पीएमसीएच हॉस्पिटल में जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारियों ने अस्पताल का विजिट किया और अस्पताल प्रबंधन के साथ कोविड-19 मैनेजमेंट को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान प्रशासन की तरफ से पटना के कमिश्नर संजय अग्रवाल, जिलाधिकारी कुमार रवि, आईजी संजय कुमार, एसएसपी उपेंद्र शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. वहीं अस्पताल की प्रिंसिपल कार्यालय में प्रिंसिपल अधीक्षक और वरीय चिकित्सक भी मौजूद रहे.

सीनियर डॉक्टर के साथ की समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक के बाद पटना के कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अस्पताल के प्रिंसिपल अधीक्षक और तमाम सीनियर डॉक्टर के साथ समीक्षा बैठक की है. इस दौरान जिलाधिकारी, एसएसपी और आईजी भी मौजूद थे. संजय अग्रवाल ने बताया कि समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि कैसे पीएमसीएच में बने 100 बेड के कोविड-19 हॉस्पिटल को पूरी तरह से फंक्शनल करें. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में 30 बेड फंक्शनल है और सभी पर कोरोना पेशेंट एडमिट है.

देखें पूरी रिपोर्ट

डॉक्टर लगातार रखें निगरानी
संजय अग्रवाल ने बताया कि इसके साथ ही 36 और बेड 24 घंटे में फंक्शनल हो जाएंगे और अगले दो-तीन दिन में पूरे सौ बेड फंक्शनल हो जाएंगे. सभी बेड पर पर्याप्त ऑक्सीजन की सुविधा होगी. अतिरिक्त ऑक्सीजन के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भी अस्पताल को दिए जाएंगे और पहली बार अस्पताल में 24 घंटे के लिए डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है ताकि पेशेंट की डॉक्टर लगातार निगरानी रख सकें.

सीरियस पेशेंट की बचाई जान
संजय अग्रवाल ने कहा कि मंगलवार देर रात पीएमसीएच के डॉक्टरों की टीम ने एक बहुत ही सीरियस पेशेंट की जान भी बचाई है. बेड की कमी थी और मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता थी, मरीज की जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने 2:00 बजे रात में मरीज को अटेंड किया और जान बचाई. संजय अग्रवाल ने कहा कि पीएमसीएच के डॉक्टर्स रात दिन मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं क्योंकि यहां कोविड-19 के अलावे दूसरी बीमारियों का भी लगातार इलाज हो रहा है.

patna
संजय अग्रवाल, प्रमंडलीय आयुक्त, पटना

मरीजों का हो रहा बेहतर इलाज
पटना के कमिश्नर संजय अग्रवाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पीएमसीएच का 100 बेड का कोविड-19 डेडीकेटेड सेंटर शनिवार तक पूरी तरह से फंक्शनल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मरीजों का बेहतर इलाज हुई. इसलिए लगातार सीनियर डॉक्टर्स भी निगरानी करेंगे. उन्होंने कहा कि जो अस्पताल को कुछ भी संसाधन की कमी हो रही है प्रशासन लगातार मुहैया करा रहा है और एक्स्ट्रा मैन पावर की जरूरत पड़ी तो वह भी दिए जाएंगे.

चिकित्सकों की तैनाती
कमिश्नर संजय अग्रवाल ने कहा कि पीएमसीएच से अब तक 13 कोरोना पेशेंट ठीक हो कर घर जा चुके हैं और उन्हें उम्मीद है कि ठीक होने का सिलसिला और बढ़ेगा. होटल पाटलिपुत्र अशोक में बने कोविड-19 हॉस्पिटल में चिकित्सकों की तैनाती के बारे में संजय अग्रवाल ने कहा कि अभी हॉस्पिटल की शुरुआत हो रही है और वहां विभिन्न जगहों से चिकित्सकों की तैनाती की गई है.

पटना: बुधवार के दिन पटना के प्रतिष्ठित पीएमसीएच हॉस्पिटल में जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारियों ने अस्पताल का विजिट किया और अस्पताल प्रबंधन के साथ कोविड-19 मैनेजमेंट को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान प्रशासन की तरफ से पटना के कमिश्नर संजय अग्रवाल, जिलाधिकारी कुमार रवि, आईजी संजय कुमार, एसएसपी उपेंद्र शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. वहीं अस्पताल की प्रिंसिपल कार्यालय में प्रिंसिपल अधीक्षक और वरीय चिकित्सक भी मौजूद रहे.

सीनियर डॉक्टर के साथ की समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक के बाद पटना के कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अस्पताल के प्रिंसिपल अधीक्षक और तमाम सीनियर डॉक्टर के साथ समीक्षा बैठक की है. इस दौरान जिलाधिकारी, एसएसपी और आईजी भी मौजूद थे. संजय अग्रवाल ने बताया कि समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि कैसे पीएमसीएच में बने 100 बेड के कोविड-19 हॉस्पिटल को पूरी तरह से फंक्शनल करें. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में 30 बेड फंक्शनल है और सभी पर कोरोना पेशेंट एडमिट है.

देखें पूरी रिपोर्ट

डॉक्टर लगातार रखें निगरानी
संजय अग्रवाल ने बताया कि इसके साथ ही 36 और बेड 24 घंटे में फंक्शनल हो जाएंगे और अगले दो-तीन दिन में पूरे सौ बेड फंक्शनल हो जाएंगे. सभी बेड पर पर्याप्त ऑक्सीजन की सुविधा होगी. अतिरिक्त ऑक्सीजन के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भी अस्पताल को दिए जाएंगे और पहली बार अस्पताल में 24 घंटे के लिए डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है ताकि पेशेंट की डॉक्टर लगातार निगरानी रख सकें.

सीरियस पेशेंट की बचाई जान
संजय अग्रवाल ने कहा कि मंगलवार देर रात पीएमसीएच के डॉक्टरों की टीम ने एक बहुत ही सीरियस पेशेंट की जान भी बचाई है. बेड की कमी थी और मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता थी, मरीज की जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने 2:00 बजे रात में मरीज को अटेंड किया और जान बचाई. संजय अग्रवाल ने कहा कि पीएमसीएच के डॉक्टर्स रात दिन मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं क्योंकि यहां कोविड-19 के अलावे दूसरी बीमारियों का भी लगातार इलाज हो रहा है.

patna
संजय अग्रवाल, प्रमंडलीय आयुक्त, पटना

मरीजों का हो रहा बेहतर इलाज
पटना के कमिश्नर संजय अग्रवाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पीएमसीएच का 100 बेड का कोविड-19 डेडीकेटेड सेंटर शनिवार तक पूरी तरह से फंक्शनल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मरीजों का बेहतर इलाज हुई. इसलिए लगातार सीनियर डॉक्टर्स भी निगरानी करेंगे. उन्होंने कहा कि जो अस्पताल को कुछ भी संसाधन की कमी हो रही है प्रशासन लगातार मुहैया करा रहा है और एक्स्ट्रा मैन पावर की जरूरत पड़ी तो वह भी दिए जाएंगे.

चिकित्सकों की तैनाती
कमिश्नर संजय अग्रवाल ने कहा कि पीएमसीएच से अब तक 13 कोरोना पेशेंट ठीक हो कर घर जा चुके हैं और उन्हें उम्मीद है कि ठीक होने का सिलसिला और बढ़ेगा. होटल पाटलिपुत्र अशोक में बने कोविड-19 हॉस्पिटल में चिकित्सकों की तैनाती के बारे में संजय अग्रवाल ने कहा कि अभी हॉस्पिटल की शुरुआत हो रही है और वहां विभिन्न जगहों से चिकित्सकों की तैनाती की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.