पटना: बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के तहत पटना शिक्षक और पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान गुरुवार को होना है. इसको लेकर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने स्थानीय नोट्रेडेम स्कूल स्थित आदर्श मतदान केंद्र का निरीक्षण किया.
रैंप विद्युत व्यवस्था का जायजा
केंद्र पर स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए आयोग के दिशा-निर्देश का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. इस क्रम में आयुक्त ने मतदान केंद्र पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी के तहत पेयजल, बैठने की व्यवस्था, शौचालय शेड, रैंप विद्युत व्यवस्था आदि का जायजा लिया.
निर्माण कार्य का निरीक्षण
आयुक्त ने उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जगह-जगह पर संकेतक के रूप में फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के सुरक्षात्मक उपायों के तहत सोशल डिस्टेंस के लिए गोला का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. केंद्र पर गोला बनाए गए थे.
सुरक्षात्मक मानक की जानकारी
मतदाता को पंक्ति में सोशल डिस्टेंस के साथ खड़ा होने के लिए मानक के रूप में गोला का निर्माण किया गया है. इसके अतिरिक्त प्रमंडलीय आयुक्त ने अन्य सुरक्षात्मक मानक की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर प्रत्येक कर्मी और मतदाता मास्क का अनिवार्य प्रयोग करेंगे.
हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग
थर्मल स्कैनिंग, हैंड सैनिटाइजर और ग्लव्स का समुचित प्रयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया गया. प्रमंडलीय आयुक्त ने मतदान केंद्र पर मतदाताओं को नियंत्रित करने और समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश से अवगत कराने के लिए पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने वाहनों के सुव्यवस्थित प्रबंधन के लिए ट्रैफिक प्लान बनाने और समुचित पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया.
प्रमंडलीय आयुक्त ने केंद्र के नोडल पदाधिकारी को स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित कराने के लिए आयोग के दिशा निर्देश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.