पटना: राजधानी पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बिहारशरीफ के तत्कालीन अंचल अधिकारी अरुण कुमार सिंह को निलंबित (West Champaran Assistant Settlement Officer suspended) कर दिया है. अरुण कुमार सिंह वर्तमान समय में पश्चिम चंपारण के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित थे. उस पर लापरवाही और अनियमितता बरते जाने का आरोप लगा है. जिस कारण विभाग ने उसे निलंबित कर दिया.
ये भी पढ़ें- हाजीपुर के अंचल अधिकारी निलंबित, स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर डीएम ने की कार्रवाई
सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को किया गया निलंबित: विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अरुण कुमार सिंह पर लापरवाही एवं अनियमितता के कई आरोप लगे थे. जिसके बाद विभागीय स्तर पर उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी की जांच में अरुण कुमार सिंह के द्वारा अनियमितता के आरोप सामने आया था. आरोप सामने आने के बाद विभागीय स्तर पर उसे निलंबित करने का निर्णय लिया गया. निलंबन अवधि के दौरान अरुण कुमार सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर में अटैच रहेंगे.
पहले भी कई अधिकारी हो चूके हैं निलंबित: सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के निलंबन से पहले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा अनियमितता एवं अन्य कई दूसरे आरोप के संबंध में विभागीय स्तर पर पिछले कई दिनों से लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसमें कई अंचल अधिकारियों को भी निलंबित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: शराब तस्कर को भगा देने के आरोप में 2 कॉन्स्टेबल गिरफ्तार, एसपी ने किया निलंबित