ETV Bharat / state

पटना: आगामी विधानसभा सत्र को लेकर DM ने की अहम बैठक

अगामी विधानसभा सत्र को लेकर जिलाधिकारी ने अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस वर्ष पटना में विधानसभा का सत्र गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में निर्धारित किया गया है. वहीं जिलाधिकारी ने विधानसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया है.

district magistrate held a meeting regarding assembly elections
विदानसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 12:59 PM IST

पटना: जिले में जिलाधिकारी कुमार रवि ने आगामी विधानसभा सत्र को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए एक बैठक की. इस दौरान प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूर रहें. वहीं जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने पदाधिकारी को निर्देश
जिलाधिकारी ने दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी को दिया है. इसके लिए आवागमन के रूट पर महत्वपूर्ण जगहों को चिन्हित करते हुए दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया गया है. इसके साथ-साथ वाहनों के आवागमन और पार्किंग की समुचित व्यवस्था के लिए ट्रैफिक प्लान बनाने, वैकल्पिक रूट का चयन करने और प्रचारित करने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि आवाजाही के मुख्य मार्ग और वैकल्पिक मार्ग पर किसी तरह की कोई परेशानी उत्पन्न नहीं होनी चाहिए. इसके लिए वैकल्पिक मार्ग के बारे में आम सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने का निर्देश दिया.

नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश
जिलाधिकारी कुमार रवि ने विधि व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया. कंट्रोल रूम में पर्याप्त संख्या में प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. वहीं ज्ञान भवन में प्रवेश करने वाले व्यक्ति का पास निर्गत करने का निर्देश दिया.

कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद
जिले में 3 अगस्त से विधानसभा का सत्र गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में निर्धारित किया गया है. इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा, अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर तनय सुल्तानिया सहित कई प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

पटना: जिले में जिलाधिकारी कुमार रवि ने आगामी विधानसभा सत्र को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए एक बैठक की. इस दौरान प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूर रहें. वहीं जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने पदाधिकारी को निर्देश
जिलाधिकारी ने दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी को दिया है. इसके लिए आवागमन के रूट पर महत्वपूर्ण जगहों को चिन्हित करते हुए दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया गया है. इसके साथ-साथ वाहनों के आवागमन और पार्किंग की समुचित व्यवस्था के लिए ट्रैफिक प्लान बनाने, वैकल्पिक रूट का चयन करने और प्रचारित करने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि आवाजाही के मुख्य मार्ग और वैकल्पिक मार्ग पर किसी तरह की कोई परेशानी उत्पन्न नहीं होनी चाहिए. इसके लिए वैकल्पिक मार्ग के बारे में आम सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने का निर्देश दिया.

नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश
जिलाधिकारी कुमार रवि ने विधि व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया. कंट्रोल रूम में पर्याप्त संख्या में प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. वहीं ज्ञान भवन में प्रवेश करने वाले व्यक्ति का पास निर्गत करने का निर्देश दिया.

कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद
जिले में 3 अगस्त से विधानसभा का सत्र गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में निर्धारित किया गया है. इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा, अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर तनय सुल्तानिया सहित कई प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.