ETV Bharat / state

CM नीतीश लेंगे जर्दालु आम का मजा, भागलपुर प्रशासन ने भेजा स्वादिष्ट पिटारा - ramnath kovind

बिहार का जर्दालु आम काफी प्रसिद्ध है. ये आम बहुत स्वादिष्ट होता है और इसकी मांग भी बहुत ज्यादा है. ये राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारियों को ही नहीं बल्कि बिहार से बाहर भी भेजे जाते हैं.

कॉसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 5:05 PM IST

Updated : Jun 7, 2019, 6:45 PM IST

पटनाः सीएम नीतीश कुमार के लिए भागलपुर जिला प्रशासन ने विशेष रूप से प्रसिद्ध जरदालु आम भेजे हैं. ये आम शुक्रवार को हॉर्टिकल्चर कर्मचारियों ने सीएम आवास पर पहुंचाया. जरदालु आम मुख्यमंत्री के साथ-साथ राज्यपाल और बिहार के तमाम बड़े अधिकारियों को भी भेजा जा रहा है.

patna
कॉसेप्ट इमेज

दरअसल, बिहार का जरदालु आम काफी प्रसिद्ध है. ये आम बहुत स्वादिष्ट होता है और इसकी मांग भी बहुत ज्यादा है. ये राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारियों को ही नहीं बल्कि बिहार से बाहर भी भेजे जाते हैं. इसी कारण भागलपुर जिला प्रशासन ने विशेष तौर पर चुने गए जरदालु आम सीएम आवास पर भेजा है. हॉर्टिकल्चर के लोगों ने कहा कि ये आम 2 दिनों से बांटा जा हैं. इन दिनों इस आम की काफी मांग होती है.

patna
कॉसेप्ट इमेज

PM और राष्ट्रपति को भी भेजे गए आम
बता दें कि बीते शनिवार को पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए भी सबसे मशहूर जर्दालु आम भेजे गए थे. हर साल भागलपुर से जर्दालु आम देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई मंत्रियों को भेजा जाता है. यह परंपरा काफी समय से चली आ रही है.

सीएम आवास पहुंचा जरदालु आम

पटना में प्रसिद्ध दीघा का आम
गौरतलब है कि आम के महीने में जरदालु आम के साथ-साथ बिहार के पटना का प्रसिद्ध दीघा के आम की भी खूब चर्चा होती है. ऐसे में अब दीघा में आम के पेड़ बहुत कम बचे हैं. फिलहाल प्रसिद्ध जरदालु आम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास और राजभवन पहुंच चुका है.

पटनाः सीएम नीतीश कुमार के लिए भागलपुर जिला प्रशासन ने विशेष रूप से प्रसिद्ध जरदालु आम भेजे हैं. ये आम शुक्रवार को हॉर्टिकल्चर कर्मचारियों ने सीएम आवास पर पहुंचाया. जरदालु आम मुख्यमंत्री के साथ-साथ राज्यपाल और बिहार के तमाम बड़े अधिकारियों को भी भेजा जा रहा है.

patna
कॉसेप्ट इमेज

दरअसल, बिहार का जरदालु आम काफी प्रसिद्ध है. ये आम बहुत स्वादिष्ट होता है और इसकी मांग भी बहुत ज्यादा है. ये राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारियों को ही नहीं बल्कि बिहार से बाहर भी भेजे जाते हैं. इसी कारण भागलपुर जिला प्रशासन ने विशेष तौर पर चुने गए जरदालु आम सीएम आवास पर भेजा है. हॉर्टिकल्चर के लोगों ने कहा कि ये आम 2 दिनों से बांटा जा हैं. इन दिनों इस आम की काफी मांग होती है.

patna
कॉसेप्ट इमेज

PM और राष्ट्रपति को भी भेजे गए आम
बता दें कि बीते शनिवार को पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए भी सबसे मशहूर जर्दालु आम भेजे गए थे. हर साल भागलपुर से जर्दालु आम देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई मंत्रियों को भेजा जाता है. यह परंपरा काफी समय से चली आ रही है.

सीएम आवास पहुंचा जरदालु आम

पटना में प्रसिद्ध दीघा का आम
गौरतलब है कि आम के महीने में जरदालु आम के साथ-साथ बिहार के पटना का प्रसिद्ध दीघा के आम की भी खूब चर्चा होती है. ऐसे में अब दीघा में आम के पेड़ बहुत कम बचे हैं. फिलहाल प्रसिद्ध जरदालु आम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास और राजभवन पहुंच चुका है.

Intro:पटना- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भागलपुर जिला प्रशासन ने विशेष रूप से प्रसिद्ध जरदालु आम भेजा है जो मुख्यमंत्री आवास पहुंच गया हॉर्टिकल्चर के लोगों ने जरदालु आम के बारे में बताया कि मुख्यमंत्री के साथ राज्यपाल को भी दिया गया है और बिहार के जो मंत्री हैं बड़े अधिकारी हैं उन्हें भी दिया जा रहा है ।


Body: बिहार के मुजफ्फरपुर की लीची विश्व प्रसिद्ध है और उसकी बहुत मांग है उसी तरह बिहार का यह जरदालु आम काफी प्रसिद्ध है लीची देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के साथ कई को भेजा जाता है उसी तरह जरदालु आम भी बहुत स्वादिष्ट होता है और इसकी मांग बहुत है। बिहार के मुख्यमंत्री मंत्रियों और अधिकारियों को बल्कि बिहार से बाहर भी इसे भेज जाता है उसी के तहत आज मुख्यमंत्री आवास भी जरदालु आम पहुंच चुका है भागलपुर जिला प्रशासन ने विशेष तौर पर चयन किए गए जरदालु आम को भेजा है हॉर्टिकल्चर के लोगों ने कहां कि आम 2 दिनों से हम लोग बांट रहे हैं इस आम की बहुत मांग है।


Conclusion: तो आम के महीने में जरदालु आम के साथ बिहार के पटना का प्रसिद्ध दीघा आम की भी खूब चर्चा होती है । ऐसे अब दीघा में आम के पेड़ बहुत कम बचे हैं । फिलहाल प्रसिद्ध जरदालु आम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास और राजभवन भी पहुंच चुका है और बड़े अधिकारियों के आवास पर बांटा जा रहा है।
अविनाश, पटना।
Last Updated : Jun 7, 2019, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.