पटना: लॉकडाउन के दौरान शहर वासियों को दवा की किल्लत ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. जिलाधिकारी कुमार रवि ने शुक्रवार को अपने आवास के बाहर से 20 होम मेडिसिन डिलीवरी बाइक्स को शहर में लोगों के दवा आपूर्ति के लिए रवाना किया.
![ऑनलाइन दवा बिक्री को हरी झंडी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6565159_90_6565159_1585316445031.png)
बता दें कि बुधवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने कई कंपनियों के आवश्यक सामग्री और खाद आपूर्ति ऑनलाइन सामग्री वितरण प्रणाली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिलाधिकारी ने अपने आवास के बाहर मौजूद अलग-अलग मेडिसिंस कंपनियों के 20 होम मेडिसिन डिलीवरी बाइक्स को अलग-अलग इलाकों में दवा वितरण के लिए रवाना किया.
![ऑनलाइन दवा बिक्री को हरी झंडी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6565159_568_6565159_1585316541017.png)
पटना के लोगों को नहीं होगी दवा की किल्लत
इस मौके पर जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि शहर और जिले के लोगों को आवश्यक दवा की आपूर्ति ऑनलाइन तरीके से हो सके इसका ख्याल रखा जा रहा है. इसी कारण से जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है. लोगों को घर में ऑनलाइन दवा उपलब्ध होने के कारण वो घर से बाहर भी कम निकलेंगे.