पटनाः सासाराम के विवादित डीएसपी विनोद कुमार रावत का तबादला (Sasaram DSP Vinod Rawat Transferred) कर दिया गया है. गृह विभाग ने उन्हें हटाकर डीएसपी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 17 बोधगया ट्रांसफर कर दिया है. हाल में विनोद रावत का दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. एक में वह युवती से अश्लील बातें कह रहे हैं तो दूसरे में कुछ जाति को लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. इसको लेकर पुलिस महकमे की काफी किरकिरी हो रही थी.
इन्हें भी पढ़ें-पलामू के डॉन को मारने वाले मास्टरमाइंड श्वेतकेतु को रोहतास में बीच सड़क पर भून डाला
इतना ही नहीं, बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 दिसंबर को सासाराम दौरे पर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान कोई विवाद न हो, इसे ध्यान में भी रखकर तत्काल प्रभाव से विनोद रावत का तबादला किया गया है. वहीं, उनके स्थान पर विशेष सुरक्षा बल में डीएसपी के पद पर तैनात संतोष कुमार राय सासाराम के नये डीएसपी (Sasaram DSP Santosh Kumar Rai) बनाये गये है.
इन्हें भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार का समाज सुधार अभियान जारी, 27 को आयेंगे सासाराम
इधर, सासाराम सांसद छेदी पासवान ने इस मामले में 7 दिसंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर डीएसपी को हटाने की मांग की थी. माना जा रहा है चौतरफा दबाव के बाद विनोद रावत के तबादले का निर्णय मुख्यालय ने लिया है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP