ETV Bharat / state

आज पटना में JDU का खुला अधिवेशन, CM नीतीश समेत तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी - जेडीयू का खुला अधिवेशन

आज सवा 12 बजे से पटना में जेडीयू का खुला अधिवेशन (JDU Open Session) शुरू होगा. इस दौरान कुढ़नी उपचुनाव के नतीजे, 2024 लोकसभा चुनाव और राष्ट्रीय पार्टी की मुहिम को लेकर मंथन होगा.

जेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक
जेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 9:25 AM IST

Updated : Dec 11, 2022, 11:42 AM IST

पटना: राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद आज पटना में जेडीयू का राष्ट्रीय अधिवेशन (National Convention of JDU in Patna) हो रहा है. कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित खुले अधिवेशन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) भी शामिल हो रहे हैं. आज खुला अधिवेशन के साथ ही पार्टी का सांगठनिक चुनाव और जो कार्यक्रम हुआ, पूरी तरह समाप्त हो जाएगा और पार्टी अब आगे की रणनीति की तैयारी करेगी.

ये भी पढ़ें-अध्यक्ष चुने जाने के बाद ललन सिंह ने नीतीश के प्रति जताया आभार, गिनायी प्राथमिकताएं

कृष्ण मेमोरियल हॉल में जेडीयू का राष्ट्रीय अधिवेशन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद ही कह दिया था कि अब ललन सिंह के ऊपर पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने की जिम्मेवारी है. 2023 में नागालैंड सहित कई राज्यों में चुनाव भी होना है और पार्टी वहां चुनाव लड़ेगी. उसके साथ ही 2024 के लिए भी पार्टी की क्या भूमिका होगी, इसको लेकर खुला अधिवेशन से पार्टी के शीर्ष नेता अपनी बात रखेंगे.

दरअसल, हर 3 साल पर पार्टी में सांगठनिक चुनाव होता है और चुनाव के बाद पहले राज्य परिषद की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन पर मुहर लगती है. उसके बाद खुला अधिवेशन में पार्टी की रणनीति का ऐलान होता है. आज खुला अधिवेशन के साथ ही पार्टी का सांगठनिक चुनाव और जो कार्यक्रम हुआ पूरी तरह समाप्त हो जाएगा और पार्टी अब आगे की रणनीति की तैयारी करेगी.

राष्ट्रीय पार्टी के लिए जेडीयू की मुहिम: जेडीयू का अभी बिहार सहित दो राज्यों में राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा मिला हुआ है एक राज्य में और राज्य स्तरीय दर्जा मिलने के बाद पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त हो जाएगा. जेडीयू पिछले कई सालों से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के लिए ताकत लगा रही है लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. अब एक बार फिर से ललन सिंह के ऊपर यह जिम्मेवारी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश ने ललन सिंह को दी जिम्मेदारी, 'JDU राजकीय पार्टी है, एक कदम आगे बढ़ाकर इसे राष्ट्रीय पार्टी बनाएं'

पटना: राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद आज पटना में जेडीयू का राष्ट्रीय अधिवेशन (National Convention of JDU in Patna) हो रहा है. कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित खुले अधिवेशन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) भी शामिल हो रहे हैं. आज खुला अधिवेशन के साथ ही पार्टी का सांगठनिक चुनाव और जो कार्यक्रम हुआ, पूरी तरह समाप्त हो जाएगा और पार्टी अब आगे की रणनीति की तैयारी करेगी.

ये भी पढ़ें-अध्यक्ष चुने जाने के बाद ललन सिंह ने नीतीश के प्रति जताया आभार, गिनायी प्राथमिकताएं

कृष्ण मेमोरियल हॉल में जेडीयू का राष्ट्रीय अधिवेशन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद ही कह दिया था कि अब ललन सिंह के ऊपर पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने की जिम्मेवारी है. 2023 में नागालैंड सहित कई राज्यों में चुनाव भी होना है और पार्टी वहां चुनाव लड़ेगी. उसके साथ ही 2024 के लिए भी पार्टी की क्या भूमिका होगी, इसको लेकर खुला अधिवेशन से पार्टी के शीर्ष नेता अपनी बात रखेंगे.

दरअसल, हर 3 साल पर पार्टी में सांगठनिक चुनाव होता है और चुनाव के बाद पहले राज्य परिषद की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन पर मुहर लगती है. उसके बाद खुला अधिवेशन में पार्टी की रणनीति का ऐलान होता है. आज खुला अधिवेशन के साथ ही पार्टी का सांगठनिक चुनाव और जो कार्यक्रम हुआ पूरी तरह समाप्त हो जाएगा और पार्टी अब आगे की रणनीति की तैयारी करेगी.

राष्ट्रीय पार्टी के लिए जेडीयू की मुहिम: जेडीयू का अभी बिहार सहित दो राज्यों में राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा मिला हुआ है एक राज्य में और राज्य स्तरीय दर्जा मिलने के बाद पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त हो जाएगा. जेडीयू पिछले कई सालों से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के लिए ताकत लगा रही है लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. अब एक बार फिर से ललन सिंह के ऊपर यह जिम्मेवारी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश ने ललन सिंह को दी जिम्मेदारी, 'JDU राजकीय पार्टी है, एक कदम आगे बढ़ाकर इसे राष्ट्रीय पार्टी बनाएं'

Last Updated : Dec 11, 2022, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.