पटना: राजधानी के बापू सभागार में 10 साल बाद इंडियन रोड कांग्रेस का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी आने वाले थे. लेकिन किसी कारणवश नहीं पहुंच सके. सीएम नीतीश कुमार इस दौरान राज्य में सड़कों के निर्माण और उसके मेंटेनेंस को लेकर सरकार के फैसले की जानकारी दी.
मुख्यमंत्री ने राज्य एनएच के धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य को लेकर केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एनएच बनाने वाला कॉन्ट्रैक्टर बीच में ही भाग जाता है और एनएच का मेंटेनेंस भी ठीक से नहीं हो रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आते तो उन्हें हम जरूर बताते.
'शराबबंदी के बाद रोड एक्सीडेंट में आई कमी'
बता दें इंडियन रोड कांग्रेस सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने पटना-गया रोड की भी चर्चा की. साथ ही कहा कि पूरे दुनिया में सबसे अधिक रोड एक्सीडेंट इंडिया में हो रहा है. जिसमें सबसे अधिक लोग मर रहे हैं. वहीं, बिहार में शराबबंदी के बाद इसमें कमी आई है. लेकिन, रोड का निर्माण बड़े पैमाने पर हो रहा है.