पटना: बिहार विधानसभा की कार्यवाही आज 11 बजे से शुरू होनी है. आज सबसे अधिक शिक्षा विभाग से प्रश्न पूछे जाएंगे. उसके साथ ही 12 से अधिक विभागों के प्रश्न भी लाए जाएंगे. जिसका संबंधित विभाग के मंत्री उत्तर देंगे. दूसरे हाफ में जल संसाधन, पीआरडी, पशुपालन और खान और भूतत्व विभाग के बजट पर चर्चा होनी है. वहीं सदन में आज भी हंगामा होने के पूरा आसार है.
इसे भी पढें: लाठीचार्ज से रुकने वाले नहीं, 3 मार्च को करेंगे पूरे बिहार में आंदोलन- संदीप सौरभ
12 से अधिक विभागों के प्रश्नों का होगा उत्तर
बिहार विधानसभा की कार्यवाही का आज आठवां दिन है. 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होनी है. प्रश्नकाल में शिक्षा विभाग, निषेध विभाग, खान और भूतत्व विभाग, पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग, एससी एसटी, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, परिवहन विभाग, कला संस्कृति और युवा विभाग और साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के प्रश्नों का उत्तर होगा. प्रश्नकाल के बाद शून्य काल और फिर ध्यानाकर्षण में भी सरकार प्रश्नों का उत्तर देगी. वहीं दूसरे हाफ में जल संसाधन विभाग, पशु और मत्स्य संसाधन विभाग, सूचना और जनसंपर्क विभाग, खान और भूतत्व विभाग के बजट पर चर्चा होनी है.
ये भी पढ़ें: बंगाल में 'श्रीराम-सियाराम' पर आर-पार, कैसे जलेगी रथ रोकने वाली 'लालटेन'
लंबे समय बाद लगातार चल रहा है प्रश्नकाल
लंबे समय बाद सदन में प्रश्नकाल सही ढंग से चला है. लेकिन माले के सदस्य सदन के बाहर और सदन के अंदर लगातार अपना विरोध करते रहे हैं. बिहार में भी थर्ड फेज के टीकाकरण का कार्य शुरू है. वहीं विधायकों के टीकाकरण को लेकर चर्चा होती रही. हालांकि देर शाम मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि सभी विधायकों और विधान पार्षदों को आईजीआईएमएस में ही टीकाकरण होगा. उसके लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य विधानसभा और विधान परिषद में किया जाएगा.