चंडीगढ़/पटना: पिछले 11 महीना से बंद पड़ी चंडीगढ़-पटना फ्लाइट 15 जनवरी से दोबारा शुरू हो रही है. इंडिगो एयरलाइंस ने इस फ्लाइट की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है. ये फ्लाइट चंडीगढ़ से सप्ताह में 6 दिन पटना के लिए उड़ान भरेगी.
इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से कोविड-19 के चलते मार्च में इस फ्लाइट को बंद कर दिया था. अब यात्रियों की आवाजाही बढ़ने वजह से इस फ्लाइट को दोबारा शुरू किया गया है. फिलहाल विमानन कंपनी ने इस फ्लाइट की टिकट 4105 रुपये रखी है. गौरतलब है कि फ्लाइट्स की टिकट कीमत फलेक्सी फेयर के आधार पर होती है. जिसमें तीस फीसद टिकट बुकिंग के बाद फ्लाइट टिकट की कीमत में इजाफा होता जाता है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जनसंपर्क अधिकारी प्रिंस ने बताया कि ये फ्लाइट चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोपहर 11:45 बजे उड़ान भरेगी. जबकि ये फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर दोपहर 1:35 बजे लैंड करेगी. वहीं पटना से ये फ्लाइट शाम 6:10 बजे उड़ान भरेगी और चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर रात 8:15 बजे लैंड करेगी.
ये भी पढ़ें: पलवल: किसानों से बातचीत के नाम पर ढोंग कर रही सरकार- कुमारी सैलजा
बता दें कि, मौजूदा समय में चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स से 33 फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है. नए शेड्यूल में अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, श्रीनगर, अहमदाबाद,गोवा, बेंगलुरु, हैदराबाद, कुल्लू, पुणे, धर्मशाला, लेह, लखनऊ और कोलकाता जैसे शहरों के लिए सीधी फ्लाइट है. इसके अलावा दुबई और शारजाह के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स हैं.