पटना: मसौढ़ी स्थित गांधी मैदान में महागठबंधन की ओर से सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव और भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य की सभा हुई. दोनों कद्दावर नेताओं ने लोगों से महागठबंधन की प्रत्याशी रेखा पासवान के पक्ष मे वोट करने की अपील की.
इस दौरान दीपांकर भट्टाचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जनादेश का जो अपमान किया है, उसका बदला आप सभी को एकजुट होकर वोट से लेना है. इस बार एकजुट होकर एनडीए को उखाड़ फेकने के लिए संकल्प लेकर इस सरकार को बदल दें.
'बदलाव के मूड में जनता'
भट्टाचार्य ने कहा कि यह वैसी सरकार है जो रोजगार मांगने पर लाठियां बरसाती है. राशन मांगने पर लाठीचार्ज करवाती है. ऐसी तानाशाह सरकार को बदलना जरूरी है. इस बार चुके तो अंग्रेजों के दौर की तरह गुलामी की आदत डालनी पडेगी. नीतीश की सरकार में हर तबका परेशान है, चाहे वो युवा, बुजुर्ग या महिला हो. बिहार की जनता बदलाव के मूड में है.