ETV Bharat / state

बासगीत पर्चाधारियों की जमीन पर दबंगों का कब्जा, पीड़ितों ने CO से लगाई गुहार - etv bharat news

जमीन पर दबंगों का कब्जा होने से परेशान मसौढ़ी के दिनकर नगर महादलित टोला (Dinkar Nagar Tola Mahadalit upset in masaurhi) के लोगों ने सीओ ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया और अपनी जमीन की मापी की मांग की. लोगों ने कहा कि जमीन को लेकर रोज खून खराबा होता है. हमें अपनी जमीन चाहिए.

v
v
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 8:13 AM IST

पटनाः भूमिहीन गरीबों को आशियाना देने और बसाने के लिए सरकार ने उन्हें 3 डिसमिल जमीन कागज पर तो दे दिया, लेकिन हकिकत में इन गरीबों को आज तक जमीन नहीं मिल पाई. पटना के मसौढ़ी प्रखंड के दिनकर नगर महादलित टोला के लोगों को 10 साल पहले बासगीत पर्चा दिया गया था. जो जमीन उन्हें मिली थी उस पर दबंगों का कब्जा हो गया है लेकिन सरकार उसे खाली नहीं करा रही है. ऐसे में एक बार फिर सभी भूमिहीन गरीबों ने अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार (CO Mrityunjay Kumar) से कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई और सीओ से जमीन मापी (Mahadalit demand for measurement of land) कराकर देने की मांग की.

ये भी पढ़ेंः नदवां को मसौढ़ी प्रखंड में जोड़ने के लिए प्रदर्शन, लोगों ने NH-83 को किया जाम

जमीन पर दबंगों का कब्जाः दरअसल पूरा मामला मसौढ़ी प्रखंड के दिनकर नगर महादलित टोले का है, जहां पर 15 नट परिवारों को 3 डिसमिल जमीन देकर अंचलाधिकारी ने उन्हें बसाने की कवायद की थी. लेकिन दखल कब्जा अभी तक नहीं हो पाया था. अब कुछ दबंग लोग उस जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने लगे हैं. ऐसे में सभी नट परिवार अब अंचलाधिकारी से जमीन मांग रहे हैं.

"हमलोगों की जमीन दबंग लोग कब्जा कर लिया है, सरकार कुछ नहीं कर रही है. रोज जमीन के लिए मारपीट खून खराबा होता है. हम लोग ऐसे ही मर कट जाएंगे. हमको बस सीओ साहब से यही कहना की हमारी जमीन का मापी कराएं और मेरा जमीन हमको मिले, आखिर मापी कौन कराएगा, वही ना कारएंगे. हमको बस जमीन चाहिए"- बेबी कुमारी, बासगीत पर्चाधारी

क्या है सीओ का कहनाः वहीं, अंचालाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए बासगित पर्चा के अनुसार उन सभी पर्चाधारीयों को दखल कब्जा जल्द ही दिलाया जाएगा. सभी दबंगों को वहां से हटाया जाएगा और उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिसका जमीन पर हक है, उसे दिलाया जाएगा. सारी प्रक्रिया शुरू की गई है, जल्द ही समाधान हो जाएगा.

पटनाः भूमिहीन गरीबों को आशियाना देने और बसाने के लिए सरकार ने उन्हें 3 डिसमिल जमीन कागज पर तो दे दिया, लेकिन हकिकत में इन गरीबों को आज तक जमीन नहीं मिल पाई. पटना के मसौढ़ी प्रखंड के दिनकर नगर महादलित टोला के लोगों को 10 साल पहले बासगीत पर्चा दिया गया था. जो जमीन उन्हें मिली थी उस पर दबंगों का कब्जा हो गया है लेकिन सरकार उसे खाली नहीं करा रही है. ऐसे में एक बार फिर सभी भूमिहीन गरीबों ने अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार (CO Mrityunjay Kumar) से कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई और सीओ से जमीन मापी (Mahadalit demand for measurement of land) कराकर देने की मांग की.

ये भी पढ़ेंः नदवां को मसौढ़ी प्रखंड में जोड़ने के लिए प्रदर्शन, लोगों ने NH-83 को किया जाम

जमीन पर दबंगों का कब्जाः दरअसल पूरा मामला मसौढ़ी प्रखंड के दिनकर नगर महादलित टोले का है, जहां पर 15 नट परिवारों को 3 डिसमिल जमीन देकर अंचलाधिकारी ने उन्हें बसाने की कवायद की थी. लेकिन दखल कब्जा अभी तक नहीं हो पाया था. अब कुछ दबंग लोग उस जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने लगे हैं. ऐसे में सभी नट परिवार अब अंचलाधिकारी से जमीन मांग रहे हैं.

"हमलोगों की जमीन दबंग लोग कब्जा कर लिया है, सरकार कुछ नहीं कर रही है. रोज जमीन के लिए मारपीट खून खराबा होता है. हम लोग ऐसे ही मर कट जाएंगे. हमको बस सीओ साहब से यही कहना की हमारी जमीन का मापी कराएं और मेरा जमीन हमको मिले, आखिर मापी कौन कराएगा, वही ना कारएंगे. हमको बस जमीन चाहिए"- बेबी कुमारी, बासगीत पर्चाधारी

क्या है सीओ का कहनाः वहीं, अंचालाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए बासगित पर्चा के अनुसार उन सभी पर्चाधारीयों को दखल कब्जा जल्द ही दिलाया जाएगा. सभी दबंगों को वहां से हटाया जाएगा और उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिसका जमीन पर हक है, उसे दिलाया जाएगा. सारी प्रक्रिया शुरू की गई है, जल्द ही समाधान हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.