पटना: प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिकारियों के साथ बैठक करने में लगे हुए हैं. जिसका असर भी दिखने लगा है. राजधानी पटना से सटे बिहटा मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल परिसर में राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के तहत अनिकरा फाउंडेशन के द्वारा बने नए डिजिटल एक्स-रे का उद्घाटन प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने फीता काटकर किया.
![पटना का रेफरल अस्पताल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-man-01-digital-xray-ka-udhghatan-in-bihta_15022021123225_1502f_1613372545_994.jpg)
ये भी पढ़ें- हाईटेक हुआ पटना नगर निगम, अब अंडरपास नालों की सफाई करेगा रोबोट
नि:शुल्क होगी लोगों की जांच
वहीं, उद्घाटन करने के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि अब नि:शुल्क डिजिटल एक्स-रे के द्वारा लोगों की जांच की जाएगी और ये डिजिटल एक्स-रे पीपीपी मोड के द्वारा बनाया गया है. इसमें राज्य स्वास्थ्य समिति और अनिकरा फाउंडेशन का काफी सहयोग रहा है. जिसके कारण अब रेफरल अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों को मुफ्त में सभी सुविधाएं मिलेगी. इस मौके पर अनिकरा फाउंडेशन के प्रोपराइटर मुस्कान कुमारी भी मौजूद थी.
![डिजिटल एक्स-रे का उद्घाटन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-man-01-digital-xray-ka-udhghatan-in-bihta_15022021123225_1502f_1613372545_297.jpg)
26 पंचायत में इकलौता अस्पताल
बता दें कि बिहटा प्रखंड में 26 पंचायत आते हैं और इन 26 पंचायत में इकलौता रेफरल अस्पताल है. इस क्षेत्र की घनी आबादी होने के कारण काफी संख्या में रोज हर तरह के बीमारी के लोग यहां जांच और इलाज कराने आते हैं. जिसके कारण जिले के सबसे बड़े रेफरल अस्पताल में इसका नाम सबसे ऊपर आता है.
![डॉ. कृष्ण कुमार ने किया उद्घाटन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-man-01-digital-xray-ka-udhghatan-in-bihta_15022021123225_1502f_1613372545_629.jpg)
ये भी पढ़ें- पटना: सेवानिवृत्ति की निकटता के आधार पर 17 पुलिसकर्मियों का किया गया तबादला
सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा
गौरतलब है कि बिहार में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पटना जिले के सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने पिछले महीने ही कहा था कि जिले के तमाम प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य से जुड़ी सभी सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा. ताकि सभी वर्ग के लोग सरकारी अस्पताल में आते ही नि:शुल्क जांच करवा सकेंगे, जिसका असर भी दिखने लगा है.