पटना : बिहार में चर्चा चल रही है कि खरमास खत्म होते ही कुछ बड़ा होने वाला है. सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में चल रही खींचतान से कुछ ऐसा ही नजर आता दिख रहा है. हालांकि महागठबंधन के नेता इस तरह की स्थिति से इंकार करते आ रहे हैं. आरजेडी मकर संक्रांति को नारा लगा रही है कि 'दही चूड़ा खाएंगे, भाजपा को भगाएंगे, यात्रा बनाएंगे'.
''मकर संक्रांति के बाद सियासत करवट लेती है, इस बार भी करवट लेगी और दही चूड़ा भोज के साथ ही भाजपा की विदाई का समय आ गया है. महागठबंधन नेता एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से बाहर करेंगे.''- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
महागठबंधन में सीट शेयरिंग फंस गई? : महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खटपट जरूर है. राबड़ी आवास में दही चूड़ा भोज कार्यक्रम में पहुंचे बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग करना चुनौतीपूर्णं है. यानी जेडीयू को नजर आने लगा है कि महागठबंधन में दलों के बीच अवरोध की वजह से सीटों के बंटवारे में दिक्कतें आ रही हैं. लेकिन आरजेडी कह रही है कि सीट शेयरिंग फाइनल हो चुकी है.
सीट शेयरिंग पर तेजस्वी ने मीडिया को बहलाया : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मीडिया को अपने बयानों से घुमा रहे हैं. उन्होंने मीडिया से ही सवाल पूछ दिया कि क्या ''आप लोगों को पता है कि सीट शेयरिंग फाइनल हुई कि नहीं, हो सकता है कि सीट बंटवारे का काम पूरा हो गया हो.'' इससे पहले भी तेजस्वी यादव ये कह चुके हैं कि सीट शेयरिंग का काम पूरा हो चुका है. अगर ऐसा है तो फिर अशोक चौधरी कि असमंजस में हैं जो मीडिया के तने हुए कैमरे के सामने कह रहे हैं कि ''महागठबंधन में सीट शेयरिंग चुनौती है.''
''जब गठबंधन की राजनीति होती है तो सीट शेयरिंग बड़ी चुनौती होती है. पहले भी ऐसे मौके आए जब नेताओं ने सीट शेयरिंग के मसले को सुलझा लिया. इस बार भी विलंब हो रहा है, लेकिन सीट शेयरिंग का मसला सुलझ जाएगा.''- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री
सीट बंटवारे पर पेंच : बता दें कि नीतीश कुमार ने हाल ही में कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित इंडिया गठबंधन में संयोजक का पद ठुकरा दिया है. इस तरह की जानकारी जेडीयू की ओर से भी दी गई. लेकिन बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर जेडीयू अड़ती दिख रही है. जो खबरें अंदरखाने से मिल रही है उसके मुताबिक जेडीयू बिहार में लोकसभा की 17 सीटें चाहती है. जिसमें से वह वर्तमान में 16 सीटों पर काबिज है. वहीं कांग्रेस भी सीटों को लेकर आशान्वित है. दावा 12 सीटों का बताया जा रहा है.
''शायद आप लोगों को यह जानकारी नहीं होगी की महागठबंधन में सीट शेयरिंग हो चुकी है. महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक है. इसलिए मैं किसी तरह की सफाई देना मुनासिब नहीं समझता हूं.''- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
बिहार में पक रही सियासी खिचड़ी : सीटों की खींचतान से मामला अटकता दिख रहा है. वैसे भी नीतीश कुमार दही चूड़ा भोज में 10 मिनट से ज्यादा समय नहीं दे पाए. इतने कम समय में क्या बात हुई होगी इसको लेकर अभी कुछ बाहर नहीं आया है. फिर भी इतना तय है कि अदंरखाने असली सियासी खिचड़ी जरूर पक रही है. क्योंकि एक सीट शेयरिंग को चुनौती मान रहा है और दूसरा कह रहा है कि सीट शेयरिंग पूरी हो गई है.
ये भी पढ़ें-
'जीतनराम मांझी ने इधर भी आवेदन दे रखा है, चुनाव आते-आते महागठबंधन के हो जाएंगे हिस्सा', RJD का दावा