पटना: राजधानी पटना में दो अप्रैल को अखिल भारतीय धोबी अधिकार रैली (Dhobi Adhikar rally at Miller High School ground) का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव सह अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम रजक ने शुक्रवार को दी. उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से धोबी परिवार की समस्याओं पर भारत सरकार एवं बिहार सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः Land For Job Scam: लालू परिवार को मिली जमानत तो बोले श्याम रजक- 'BJP साजिश के तहत कर रही परेशान'
धोबी समाज की उपेक्षाः श्याम रजक ने कहा कि बिहार की राजनीतिक में धोबी समाज की उपेक्षा की जा रही है. प्रशासनिक कार्यों में शोषण हो रहा है. आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के पश्चात आज भी धोबी समाज वहीं पर है. कपड़ा धोने वाले धोबी का रोजगार छीना जा रहा है. श्रमिक महिलाओं का विकास, टोला सेवक के समान शिक्षामित्र के समान वेतन इत्यादि समस्याओं पर बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2013 में घोषणा की थी कि न्यू कैपिटल धोबी घाट को आधुनिक धोबी घाट बनाएंगे तथा संत गाडगे महाराज की प्रतिमा का सौन्दर्यीकरण कर पार्क का निर्माण किया जाएगा, परंतु आज तक नहीं हुआ है.
धोबी अधिकार रैलीः श्याम रजक ने कहा कि दो अप्रैल के आयोजन में बिहार के लाखों धोबी समाज के लोग सम्मिलित होंगे. धोबी अधिकार रैली का आयोजन धोबी के राजनैतिक, प्रशासनिक हिस्सेदारी एवं आर्थिक, शैक्षणिक उन्नति के लिए आयोजित किया गया है. रैली के विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री दसई चौधरी तथा बहराइच उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद कमांडो कमल किशोर, झारखंड पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा तथा झारखंड पलामू के पूर्व सांसद ब्रज मोहन राम एवं हरियाणा से एबीडीएम के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अमित खत्री सम्मिलित होंगे
"बिहार की राजनीतिक में धोबी समाज की उपेक्षा की जा रही है. प्रशासनिक कार्यों में शोषण हो रहा है. आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के पश्चात आज भी धोबी समाज वहीं पर है. कपड़ा धोने वाले धोबी का रोजगार छीना जा रहा है"- श्याम रजक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय धोबी महासंघ