ETV Bharat / state

बढ़ते संक्रमण के बीच लोग लापरवाह, धावा दल ने पटना में चलाया जागरुकता अभियान

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 4:18 PM IST

कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona) को देखते हुए लोगों को मास्क पहनने और गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जागरूक किया गया. पटना जिला प्रशासन द्वारा गठित धावा दल (Dhawa Dal In Patna ) इस काम में लगा हुआ है.

Corona In Patna
Corona In Patna

पटना: राजधानी पटना में कोरोना (Corona In Patna) संक्रमण का स्तर तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है. वहीं लोग बेपरवाह नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को पटना जिला प्रशासन की ओर से गठित की गई धावा दल की टीम लगातार जागरूक ( Aware To Follow Corona Guideline In Patna) करने में लगी हुई है.

ये भी पढ़ेंः दोबारा शुरू हुआ पटना में मास्क चेकिंग अभियान, बोले एडीजी- MASK पहनना उतना ही जरूरी जितना हेलमेट

अब कोरोना की तीसरी लहर ने डराना शुरू कर दिया है. लेकिन लोगों की लापरवाही इस डर को और बढ़ा रही है. कोरोना के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन (Corona New Strain Omicron) को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. प्रशासन द्वारा लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- WHO ने गंभीर परिणाम की दी चेतावनी, कहा- ओमीक्रोन से संबंधित जोखिम 'बहुत अधिक'

पटना जिला प्रशासन के तरफ से संक्रमण के मामले को बढ़ते देख लोगों को जागरूक करने के लिए पटना शहर में पांच धावा दल बनाया गया है. जिसमें एक मजिस्ट्रेट और दो सिपाही, और एक अन्य को एनाउसमेंट के लिए रखा गया है. लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए मजिस्ट्रेट प्रभात रंजन ने अभियान चलाया. इस दौरान सड़कों पर रेहड़ी लगाने वालों को भी मास्क पहनने के लिए जागरूक किया गया.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश के जनता दरबार में कोरोना विस्फोट, 6 फरियादियों के साथ कुल 14 लोग मिले संक्रमित

"लोगों को समझाया जा रहा है. मास्क पहनना जरूरी है. धावा दल सभी को जागरूक करने में लगा है. लोग मानते हैं तो ठीक है नहीं तो जुर्माना वसूला जाएगा."- प्रभात रंजन, मजिस्ट्रेट

वहीं पटना के वरिष्ठ डॉक्टर सहजानंद सिंह बताते हैं कि, नए वेरिएंट से लोगों को डरने की आवश्यकता नहीं है. बस जारी गाइडलाइन का अगर सही ढंग से पालन किया जाए तो, संक्रमण के स्तर में बड़ी तेजी के साथ कमी देखने को मिलेगी.

"लोगों को चाहिए कि, वह सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ सड़कों पर निकलने के दौरान मास्क का प्रयोग करें. इससे कोरोनावायरस के आकड़ों में कमी लाई जा सकती है. कोरोना से बचाव का दूसरा और कोई उपाय नहीं है."- सहजानंद, डॉक्टर

यह भी पढ़ें- बेतिया: कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में अफवाह, डफली बजाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं सरपंच

बता दें कि, रविवार को पटना के एनएमसीएच अस्पताल के कुल 75 डॉक्टर कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं सोमवार को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचे 6 फरियादियों के साथ कुल 14 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं.

पटना के सब्जी मंडी या फिर सड़कों पर निकलने वाले अधिकांश लोग बिना मास्क के ही सड़कों पर इधर-उधर घूमते देखे गए. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाते पाए गए. पटना के राजेंद्र नगर पुल के नीचे लगने वाले सब्जी मंडी की बात करें तो, इस सब्जी मंडी में सब्जी बेच रहे हैं सब्जी दुकानदार बिना मास्क के ही ग्राहकों को सब्जी बेचते हैं.

"मास्क तो हम पहने ही थे. मेरा दोस्त अभी खींच कर ले गया. सभी डर रहा है तो क्या हमको डर नहीं है. मास्क तो हम पहनेंगे ही."- रामजी, सब्जी विक्रेता

जब उनसे ईटीवी भारत की टीम ने सब्जी बेचने के दौरान मास्क ना पहनने की वजह पूछी तो लोग अजब गजब बहाने बनाते नजर आए. हालांकि पटना जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को जिला अधिकारी के द्वारा अभियान चलाकर शहर के कई प्रमुख इलाकों के साथ-साथ सब्जी मंडियों में धावा दल बिना मास्क के इधर उधर घूमने वाले लोगों को जागरूक करते नजर आए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में कोरोना (Corona In Patna) संक्रमण का स्तर तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है. वहीं लोग बेपरवाह नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को पटना जिला प्रशासन की ओर से गठित की गई धावा दल की टीम लगातार जागरूक ( Aware To Follow Corona Guideline In Patna) करने में लगी हुई है.

ये भी पढ़ेंः दोबारा शुरू हुआ पटना में मास्क चेकिंग अभियान, बोले एडीजी- MASK पहनना उतना ही जरूरी जितना हेलमेट

अब कोरोना की तीसरी लहर ने डराना शुरू कर दिया है. लेकिन लोगों की लापरवाही इस डर को और बढ़ा रही है. कोरोना के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन (Corona New Strain Omicron) को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. प्रशासन द्वारा लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- WHO ने गंभीर परिणाम की दी चेतावनी, कहा- ओमीक्रोन से संबंधित जोखिम 'बहुत अधिक'

पटना जिला प्रशासन के तरफ से संक्रमण के मामले को बढ़ते देख लोगों को जागरूक करने के लिए पटना शहर में पांच धावा दल बनाया गया है. जिसमें एक मजिस्ट्रेट और दो सिपाही, और एक अन्य को एनाउसमेंट के लिए रखा गया है. लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए मजिस्ट्रेट प्रभात रंजन ने अभियान चलाया. इस दौरान सड़कों पर रेहड़ी लगाने वालों को भी मास्क पहनने के लिए जागरूक किया गया.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश के जनता दरबार में कोरोना विस्फोट, 6 फरियादियों के साथ कुल 14 लोग मिले संक्रमित

"लोगों को समझाया जा रहा है. मास्क पहनना जरूरी है. धावा दल सभी को जागरूक करने में लगा है. लोग मानते हैं तो ठीक है नहीं तो जुर्माना वसूला जाएगा."- प्रभात रंजन, मजिस्ट्रेट

वहीं पटना के वरिष्ठ डॉक्टर सहजानंद सिंह बताते हैं कि, नए वेरिएंट से लोगों को डरने की आवश्यकता नहीं है. बस जारी गाइडलाइन का अगर सही ढंग से पालन किया जाए तो, संक्रमण के स्तर में बड़ी तेजी के साथ कमी देखने को मिलेगी.

"लोगों को चाहिए कि, वह सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ सड़कों पर निकलने के दौरान मास्क का प्रयोग करें. इससे कोरोनावायरस के आकड़ों में कमी लाई जा सकती है. कोरोना से बचाव का दूसरा और कोई उपाय नहीं है."- सहजानंद, डॉक्टर

यह भी पढ़ें- बेतिया: कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में अफवाह, डफली बजाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं सरपंच

बता दें कि, रविवार को पटना के एनएमसीएच अस्पताल के कुल 75 डॉक्टर कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं सोमवार को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचे 6 फरियादियों के साथ कुल 14 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं.

पटना के सब्जी मंडी या फिर सड़कों पर निकलने वाले अधिकांश लोग बिना मास्क के ही सड़कों पर इधर-उधर घूमते देखे गए. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाते पाए गए. पटना के राजेंद्र नगर पुल के नीचे लगने वाले सब्जी मंडी की बात करें तो, इस सब्जी मंडी में सब्जी बेच रहे हैं सब्जी दुकानदार बिना मास्क के ही ग्राहकों को सब्जी बेचते हैं.

"मास्क तो हम पहने ही थे. मेरा दोस्त अभी खींच कर ले गया. सभी डर रहा है तो क्या हमको डर नहीं है. मास्क तो हम पहनेंगे ही."- रामजी, सब्जी विक्रेता

जब उनसे ईटीवी भारत की टीम ने सब्जी बेचने के दौरान मास्क ना पहनने की वजह पूछी तो लोग अजब गजब बहाने बनाते नजर आए. हालांकि पटना जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को जिला अधिकारी के द्वारा अभियान चलाकर शहर के कई प्रमुख इलाकों के साथ-साथ सब्जी मंडियों में धावा दल बिना मास्क के इधर उधर घूमने वाले लोगों को जागरूक करते नजर आए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.