मसौढ़ी: बिहार के मसौढ़ी में डेंगू (Dengue in Masaurhi) के लगातार बढ़ रहे खौफ से सभी ग्रामीण इन दिनों परेशान है. नगर परिषद मसौढ़ी के 34 वार्ड के विभिन्न गली मोहल्ले में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इसको लेकर बढ़ रहे डेंगू के खौफ से हर मोहल्ले वासी में डर का माहौल है. वहीं गली-मोहल्ले में साफ सफाई नहीं होने से नाराज होकर नगर परिषद के पूर्व नगर उपाध्यक्ष संजय केसरी (Former City Vice President Sanjay Kesari) समेत चार लोग आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.
पढ़ें-मसौढ़ी: आहर और पाइन के किनारे बसे लोगों के घर हटाये जाने के विरोध में प्रदर्शन
मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन: डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर नगर परिषद के सफाई अभियान के खिलाफ पूर्व उपाध्यक्ष ने मोर्चा बांधा है. पंचायत समिति सदस्य समेत चार लोग आज आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. वह अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं. नगर परिषद के पूर्व नगर उपाध्यक्ष संजय केसरी ने बताया कि लगातार नगर प्रशासन को कई बार साफ सफाई के लिए बोला जा रहा है लेकिन उनके कान में जूं नहीं रेंग रही है. हर तरफ डेंगू का खौफ बढ़ रहा है और लोग परेशान हैं लगातार लोग अस्पतालों के चक्कर काटने को मजबूर हैं. हर महीने लाखों रुपए साफ सफाई के नाम पर लिए जा रहे है, लेकिन हर गली मोहल्ले में नालियों में सफाई नहीं है.
"लगातार नगर प्रशासन को कई बार साफ सफाई के लिए बोला जा रहा है, लेकिन उनके कान में जूं नहीं रेंग रही है. हर तरफ डेंगू का खौफ बढ़ रहा है. लोग परेशान हैं लगातार लोग अस्पतालों के चक्कर काटने को मजबूर है. हर महीने लाखों रुपए साफ सफाई के नाम पर लिए जा रहे है, लेकिन हर गली मोहल्ले की नालियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है."-संजय केसरी, पूर्व नगर उपाध्यक्ष, नगर परिषद मसौढ़ी
कार्यपालक पदाधिकारी ने दिया जवाब: नगर परिषद के खिलाफ अनशन पर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष संजय केसरी, पंचायत समिति सदस्य बबन केवट, मुन्ना पासवान और बबलू जायसवाल बैठे हैं. यह 4 लोग आज मसौढ़ी के मेन रोड में नगर परिषद के अंतर्गत हो रहे साफ सफाई से नाराज होकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. विभिन्न मोहल्लों में साफ सफाई करने और बढ़ रहे डेंगू के खिलाफ एंटी लारवा के छिड़काव करने की मांग कर रहे हैं. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने बताया कि डेंगू को लेकर लगातार युद्ध स्तर पर साफ-सफाई और फागिंग की जा रही है.
पढ़ें-पटना के मसौढ़ी में रेलवे फाटक की मांग को लेकर धरना, बुधवार से आमरण अनशन का ऐलान