पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण का प्रचार-प्रसार जारी है. एनडीए और महागठबंधन के नेताओं के साथ सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी प्रचार में जोर-शोर से जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी चुनावी प्रचार करने के लिए निकले. इस दौरान उन्होंने पहले चरण के मतदान को लेकर राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया और चिराग पासवान पर जमकर निशाना साधा.
"कोविड-19 के समय में बिहार की जनता ने जिस तरह से लोकतंत्र में आस्था दिखाई है. यह बहुत बड़ी बात है. राज्य के लोगों ने शांतिपूर्वक मतदान किया ये काबिले तारीफ है. इस बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. क्योंकि जनता ने एनडीए को लेकर काफी विश्वास दिखाया है. पहले चरण के मतदान में जनता ने हमें भरपूर समर्थन दिया है."- धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री
'एनडीए का दूल्हा नीतीश'
इसके अलावा धर्मेंद्र प्रधान ने चिराग पासवान को जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने राज्य में फिर से एनडीए की सरकार बनाने की बात कही.
"विपक्ष में बैठे हुए लोग किसी भी तरह का बयानबाजी कर सकते हैं, लेकिन बिहार में हिंदुओं को पूरा समर्थन मिल रहा है. जनता जानती है कि बिहार में इस बार एनडीए में कौन-कौन है. इसलिए स्पष्ट कर दूं कि बिहार में एनडीए का दूल्हा नीतीश कुमार है और इस बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में सरकार बनेगी."- धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री
पहले चरण का मतदान खत्म
बता दें विधानसभा चुनाव पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. दूसरे और तीसरे चरण का मतदान होगा. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.