पटना: डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बिहार के सभी पुलिस अधिकारियों को खास चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरी है. वह डीजीपी दुनिया के लिए हैं, लेकिन उन माताओं, बहनों एवं बेटियों के लिए भाई और अभिभावक हैं.
मगध महिला कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने महिलाओं के प्रति कहा कि आप शक्ति हो, आप दुर्गा हो, आप काली, सरस्वती और लक्ष्मी हो. आप अपने स्वरूप को पहचानिए, अपने अस्तित्व को पहचानिए और स्त्री की मर्यादा, स्त्री की गरिमा, स्त्री का शौर्य, स्त्री का पराक्रम और वैभव को जानिए.
उन्होंने कहा कि दुनिया भर में आज भी भारत में उन माताओं-बहनों को पूजा जाता है. उसी तरह आप तमाम बेटियों से हमारी आग्रह है कि उनकी पराक्रम को याद रखना है, उनकी गौरव मर्यादा का खयाल रखते हुए समाज में जागरूक बनना है.
डीजीपी ने कहा कि समाज के उन तमाम बुराइयों का प्रतिकार करने की जरूरत है. आप जागरूक बने तभी आप के साथ हर कोई कंधे से कंधा मिला कर खड़ा होगा और मैं आज विश्वास दिलाता हूं कि बिहार की पुलिस उन तमाम बेटियों, बहनों और माताओं के साथ हैं.
उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नारी प्रकृति का एक ऐसा उपहार है जो जीवन को जन्म देता है. ऐसा अनमोल अमूल्य प्रकृति के सौगात कोई दूसरा नहीं दे सकता है, इसलिए हमारा फर्ज ही नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य है की वैसी प्रकृति प्रदत्त उपहार की सुरक्षा के लिए हम लोग अपनी जान भी दे सके.
छात्राओं को उन्होंने कहा कि कॉलेज से निकलकर घर जाते वक्त और घर से कॉलेज आते वक्त कहीं भी कोई भी परेशानी हो, किसी भी तरह की कोई अनहोनी की आशंका लगे तुरंत हमारे नंबर पर आप फोन कर सकती हैं. उन्होंने पटना एसएसपी, डीआईजी का नंबर सभी छात्राओं को दिया.
साथ ही उन्होंने कहा कि आप अपना भविष्य खुद भी संवार सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको जागरूक होना होगा और सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं बल्कि खेलकूद एवं अन्य कार्यक्रमों में भी आगे आना होगा. तभी इस समाज के बुराइयों से लड़ सकते हैं और खुद को अपने पैरों पर खड़ा कर सकते हैं.